सोशल डब्बा

अंबेडकरवादियों ने हनुमान मंदिर के सामने लगाई अंबेडकर की मूर्ति, विरोध करने पर 29 लोगों पर SC-ST एक्ट में मामला दर्ज

तेलंगाना: तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के नाल्लमडुगु गांव में हनुमान मंदिर के ठीक सामने डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई है। गांव के बहुसंख्यक हिंदुओं ने प्रतिमा को मंदिर के सामने स्थापित किए जाने का विरोध किया था किंतु प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद प्रतिमा मंदिर के सामने ही स्थापित की गई।

दरअसल मामले की शुरुआत दो साल पहले हुई। जब नल्लामडुगु गांव की अनुसूचित जाति के लोगों ने हनुमान मंदिर के निकट गांव में डॉ बी आर अंबेडकर की मूर्ति के निर्माण के प्रस्ताव के साथ ग्राम पंचायत से संपर्क किया था। जिसके बाद ग्राम पंचायत ने 23 दिसंबर 2019 को अपने संकल्प में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया था।

ग्राम पंचायत द्वारा मंदिर के सामने आंबेडकर मूर्ति को लगाने के निर्णय

जबकि गांव में रहने वाले अन्य पिछड़ी जाति (OBC) के लोगों ने मंदिर के सामने प्रतिमा लगाने का विरोध किया था। गाँव के दलितों ने आरोप लगाया कि, जब 20 मार्च 2020 को उन्होंने प्रतिमा स्थापित करने की कोशिश की तो गाँव के अन्य पिछड़ी जाति (OBC) के लोगों ने उनका विरोध किया और जातिसूचक शब्द बोले। जिसके बाद दलितों ने लिंगमपेट थाने में एक शिकायत दर्ज़ करवाई थी। जिसपर पुलिस ने एफआईआर नंबर 40/2020 U/S 506 आईपीसी R/W 34 आईपीसी U/S 3 (1) (आर) (एस) 3 (2) (वीए) एससी और एसटी एक्ट 1989 दर्ज किया।

जिसके बाद दलितों ने 4 अप्रैल 2020 को फिर हमले और जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाया और शिकायत दर्ज़ करवाई। जिसकी एफआईआर 47/2020 लिंगमपेट थाने में दर्ज़ हुई। इस मामले में अम्बेडकरवादी वकील डॉ बी कार्तिक ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को शिकायत दर्ज़ कर हस्तक्षेप की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि गाँव के बहुसंख्यक अन्य पिछड़ी जाति (OBC) के लोग दलितों को हनुमान मंदिर के सामने प्रतिमा स्थापित नहीं करने दे रहे है। तथा दलितों का कथित तौर पर सामाजिक बहिष्कार भी किया गया है।

प्रशासन और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के हस्तक्षेप के बाद गाँव में हनुमान मंदिर के सामने डॉ बी आर अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित करवा दी गयी है।


#SUPPORTUS: Falana Dikhana is running low in funds. We need your immediate and regular support to SURVIVE. Please donate at least 1₹/day to the organization that cares about your issues.
 
DO UPI: neopoliticoeditor@okicici
 
Paytm/Gpay: 8800454121 Paypal: 
 
Please Support True Journalism

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button