दिल्ली एनसीआर

CAA विरोधियों पर बोले योगी- ‘लोग आगज़नी कर सकते हैं, ये उनकी गलतफहमी है’

नईदिल्ली : CAA विरोधियों पर CM योगी बोले आगजनी करके लोग गलतफहमी न पालें।

दिल्ली में CAA को लेकर हुए दंगों के बीच यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें बड़ा बयान दिया है।

CM योगी नें तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि “अगर लोगों को गलतफहमी हो गई है कि वे आगजनी कर सकते हैं और संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकते हैं, तो हम जानते हैं कि उस गलतफहमी का हल भी कैसे निकालना है।”

आगे उन्होंने CAA विरोध प्रदर्शनों को गैर जरूरी बताते हुए कहा कि “नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध अनावश्यक है।”

उधर दिल्ली में CAA को लेकर भड़की हिंसा में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की जान गंवाने के बाद एक और दुखद समाचार आया है। सरकार के सूत्रों ने पुष्टि की है कि ख़ुफ़िया एजेंसी IB के युवा ऑफिसर की हत्या कर दी गई है। अंकित शर्मा नाम के IB अधिकारी 2017 से प्रशिक्षण के तहत इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में काम कर रहे थे।

उनको CAA दंगों में दिल्ली के चंदबाग इलाके में मार दिया गया। बताया गया कि अंकित एमटी विभाग में ड्राइवर के पद पर कार्यरत थे। उनके शव को दंगाइयों द्वारा मारकर फेंक दिया गया था जिसे चाँद बाग़ के एक नाले से बरामद किया गया है।

दिल्ली पुलिस द्वारा अंकित के शव को बरामद किए जाने के बाद अंकित शर्मा के परिजन व उनके सहकर्मी बेहद सदमे में हैं।

Zee मीडिया में क्राइम एडिटर जितेंद्र शर्मा नें बताया कि दिल्ली के चांदबाग इलाके में IB के अफसर की दंगाइयों ने हत्या कर दी जिनकी उम्र मात्र 25 साल ही थी। अंकित शर्मा चांद बाग इलाके में ही रहते थे और ख़ुफ़िया जानकारी जुटा रहे थे।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button