Techवैमानिकः शास्त्र

OLA ला रही देशी इलेक्टिक स्कूटर, मिलेगी 10 हज़ार नई नौकरिया

अभी तक कैब कंपनी के तौर पर भारत में काम कर रही OLA कंपनी, नए साल पर इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतारने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओला भारत में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण शुरू करने की योजना बना रही है।

जानकारी के मुताबिक Ola Electric Scooterअगले साल की शुरुआत यानी जनवरी माह में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च (Ola’s first electric scooter) करने का मन बना रही है, जिसके फीचर्स के बारे में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। जिसके लिए ओला ने नीदरलैंड्स की कंपनी Etergo BV का अधिग्रहण किया है, जो भारत में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार करेगी। इस नए नवनिर्माण योजना से देश में हज़ारो नए रोजगार भी उलब्ध होने की उम्मीदे है।

ओला का मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट भारत में आत्मनिर्भर इंडिया के तहत लगाया जा रहा है जिसमे मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर (Made in India electric scooter) का मजा आप और हम लेकर अपने सफर को सुखद व आसान बना सकेंगे।

अभी वर्तमान में कंपनी भारत के बेंगलुरु और कर्नाटक में स्थापित है तथा खबर है कि एएनआई टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड (ANI Technologies Pvt. Ltd.) द्वारा विकसित की गई टैक्सी सेवा देने वाली ओला (OLA) के CEO भावेश अग्रवाल तमिलनाडु में अपनी पहली ई-स्कूटर फैक्‍ट्री (E-Scooter Factory) लगाने वाले है। कंपनी ने बताया कि इसके बारे में तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government) के साथ करार कर लिया गया है।

कंपनी ने बताया कि शुरुआत में इसकी मैन्‍युफैक्‍चरिंग कैपेसिटी सालाना 20 लाख व्‍हीकल की होगी (Ola)। जिसको धीरे धीरे 30 से 40 लाख तक ले जाया जा सकेगा। वहीं वह तमिलनाडु में दुनिया की सबसे बड़ी ई-स्‍कूटर फैक्‍ट्री स्थापित करने के लिए 2,400 करोड़ रुपये तक खर्च करने का मन चुकी हैं। दिलचस्प बात यह है कि यह प्रोजेक्ट देश भर में करीब 10,000 लोगों को (Employment Opportunities) रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा।

आपको बता दें कि कंपनी का मुख्या रूप से बजाज ऑटो (Bajaj Auto), हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की अथरएनर्जी (AtherEnergy), हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) जैसी कंपनियों से मुकाबला रहने का अनुमान है, जोकि भारतीय बाजार में पहले से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री में अपनी धौस जमा चुकी है।

एक बार चार्ज होने पर चलेगा 240 किलोमीटर
नीदरलैंड की इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी Etergo BV ओला के लिए नए ई स्कूटर का निर्माण करने जा रही है। दरअसल यह कंपनी अपने AppScooter के लिए प्रसिद्ध है। इस स्कूटर ने इनोवेटिव डिजाइन और इंजीनियरिंग के लिए दुनिया भर में कई अवॉर्ड जीते हैं।

Etergo AppScooter एक बार फुल चार्ज होने पर 240 किलोमीटर तक चल सकता है। इसमें हाई एनर्जी डेंसिटी बैटरी दी गई हैं, कंपनी का दावा है कि ऐपस्कूटर 3.9 सेकंड में 0 से 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में भी सक्षम है। ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर कुछ हद तक इससे प्रेरित होने की उम्मीद है। फिलहाल कंपनी द्वारा स्कूटर के बारे में कोई आफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button