Tech

लोन ऐप में ग्राहकों से की जा रही ठगी, व्हाट्सएप में मिलती है धमकियां

नई दिल्ली: आजकल डिजिटल मार्केट में लोन देने वाले एप की भरमार है। आईटी एक्सपर्ट युवा ऐसे एप बनाकर भोले भाले लोगों को इसके माध्यम से ठगने का काम कर रहे हैं। हलांकि यह रकम 4000 से 5000 हजार के अंदर होती है इसलिए इस दुष्चक्र में फंसने वाला आम आदमी किसी तरह की कानूनी कार्रवाई करने या सहायता लेने के बजाय इतनी रकम का भुगतान कर अपना गला छुड़ा लेने में भलाई समझता है। वैसे भी आम लोगों का सोचना होता है कि अगर पुलिस के पास गए तो कार्रवाई तो होने से रही उल्टे वहां भी अलग से चढ़ावा देना होगा। इसका परिणाम यह है डिजिटल फ्राड करने वालों की बल्ले बल्ले है।

आजकल सोशल मीडिया पर आपको ऐसे मैसेज और विडियो की भरमार मिल जाएगी जहां विभिन्न प्रकार के एप बस दो मिनट में आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर आपको 100000 का लोन तुरंत देने का वादा कर रहे हैं।
अक्सर ही भोले भाले लोग ऐसे एप को टेस्ट के लिए डाऊनलोड कर लेते हैं और फंस जाते हैं।

ऐसा ही कुछ वाकया सावन श्रीवास्तव निवासी इंदिरानगर उज्जैन मध्यप्रदेश के साथ पिछले नवंबर माह में हुआ। सावन श्रीवास्तव ने हमारे संवाददाता को बताया कि -बात नवम्बर महीने की है मेरे नम्बर पे एक मैसेज आया Preaproved लोन 1 लाख का कम्पनी का नाम AAA cash था। लिंक पे क्लिक करने के बाद जब सारी प्रोसेस कर दिया तो मेरे खाते में 2820 रुपये लोन के दिये। इसमें आश्चर्यजनक यह था कि यह लोन केवल 7 दिनों के लिए था। 8 वें दिन 4280 रुपये ब्याज सहित भुगतान करना था। मैने कस्टमर को फोन किया उसी समय कहा मुझे इस लोन की आवश्यकता नही है कृपया आप पेमेंट वापिस ले लीजिए तो उन्होंने कहा पेमेंट तो पूरा ही जमा करना पड़ेगा लोन केंसिल नही होगा आपको जो करना है कर लो पैसा तो पूरा ही लगेगा।

उसके 7 दिन बाद फिर फोन आया मैंने उन्हें पूरी बात बताई उन्होंने बोला ठीक है। और वे एक प्रोसेस से दो बार मे 1463+1463= 2926 /- ले लिए और कहा कि अब आपका क्लियर है।

लेकिन इसके 15 दिनों बाद फिर 4360 रुपये मांगने लगे रोज़ लगभग 100 रुपये बढ़ रहे हैं। फोन लगा रहे हैं। अलग अलग नम्वर से मेसेज कर रहे हैं व्हाट्सएप पे भी धमकी दे रहे हैं कि कांटेक्ट लिस्ट को फोन लगाकर बदनाम करेंगे। लीगल कार्यवाही करेंगे मेरा आधार, पेन, सिविल, ओर अकॉउंट को ब्लॉक करा देंगे।

यह कहानी तो फिलहाल एक सावन श्रीवास्तव की है जिन्होंने बड़ी मुश्किल से अपनी व्यथा को बताया, लेकिन ऐसे कितने लोग इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं इसका कोई अंदाजा नहीं है।

सावन श्रीवास्तव के द्वारा उन नंबरों को हमारे संवाददाता के साथ साझा किया गया है जिन नंबरों से लगातार धमकियाँ और गालियाँ दी जा रही हैं –

8055700139
9312601686
8623954052
8708870975
8788550571
6311498163

इस तरह के और भी दर्जनों अलग अलग नंबरों से फोन करके धमकी और गाली-गलौज की जा रही है। साथ ही आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि ब्लाक करके कानूनी कार्रवाई करने की धमकी देकर धन उगाही का प्रयास किया जा रहा है। एक नंबर पर डीपी लगी हुई मिली है।

सरकार और प्रशासन को ऐसे एप्स की निगरानी करने और उनके वित्तीय लेन-देन पर नजर रखने के लिए कोई नियामक प्राधिकरण बनाने की सख्त जरूरत है अथवा ऐसे धोखाधड़ी वाले प्लान देने वालों पर कठोर कार्रवाई करने की जरूरत है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button