“जय भीम” के नारे लगाते हुए भीम सेना के कार्यकर्ताओं ने तोड़ा भगवान परशुराम का फरसा
नागौर. राजस्थान के नागौर में बीते दिन भीम सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा परशुराम सर्किल चौक पर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है, जहां भीम सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा जय भीम के नारे लगाते हुए तोड़फोड़ की गई थी।
घटना की जानकारी लगते ही शहर भर के विप्र समाज के लोग घटना स्थल पर पहुँच गए और कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।
समस्त विप्र समाज में आक्रोश
नागौर स्थित परशुराम सर्किल पर भीम सेनाओं के कार्यकर्ताओं ने भगवान परशुराम के फरसा और फव्वारे को तोड़ दिया था, जहां घटना के बाद से ही समस्त विप्र समाज भारी आक्रोश में था।
जिसके बाद राजस्थान राष्ट्रीय परशुराम सेना के अध्यक्ष दिनेश रनेजा ने ट्वीट करते हुए प्रशासन से कड़ी कार्रवाई अपील की और कहा कि असामाजिक संगठन भीम सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा नागौर में परशुराम चौक तोड़फोड़ की गई हैं, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है।
उन्होंने कहा कि हमें शासन प्रशासन से न्याय की आशा है, अगर एक भी अपराधी कानूनी प्रक्रिया से बचा तो हम शांत नहीं रहेंगे।
चारों आरोपी गिरफ्तार
वहीं विप्र समाज में भारी आक्रोश के बाद नागौर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी और सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपियों की पहचान करते हुए नागौर कस्बा से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।