Falana Report

JEE Mains Cutoff: सामान्य वर्ग को ST के मुकाबले चाहिए 4 गुना अधिक अंक तभी मिलेगा इंजीनियरिंग में एडमिशन

नई दिल्ली. काफी अटकलों के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आज, 8 अगस्त को जेईई मेन 2022 के परिणामों की घोषणा कर दी है।

अगर रिजल्ट की बात करे तो सामान्य वर्ग का कट-ऑफ पिछले वर्षों की तुलना में इस बार फिर बढ़ा दिया है, जबकि अन्य सभी वर्गों का कट-ऑफ पिछले वर्षों की तुलना में काफी कम कर दिया गया हैं।

जानिए क्या रहे कट-ऑफ मार्क्स

इस साल की जेईई मेन परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया गया था, जहां पहला चरण जून में और जबकि दूसरे चरण की परीक्षा जुलाई में आयोजित की गई थी।

अगर पिछले कुछ वर्षों के कट-ऑफ मार्क्स की तुलना की जाये तो हर बार की तरह इस बार भी सामान्य वर्ग के कट-ऑफ मार्क्स को बहुत ज्यादा रखा गया हैं।

इस बार के कट-ऑफ मार्क्स की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए 88, पिछड़ा वर्ग के लिए 67, अनुसूचित जाति के लिए 43 और अनुसूचित जनजाति के लिए 26 अंक रखें गए हैं।

CategoryCutoff
EWS63.1114141
(Other Backward Classes) OBC NCL67.0090297
Scheduled Caste (SC)43.0820954
Scheduled Tribe (ST) 26.7771328
General88.4121383

वहीं आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) की बात करें तो इनके लिए 63 कट-ऑफ मार्क्स रखें गए हैं।

पिछले वर्ष के कट-ऑफ मार्क्स

अगर हम पिछले वर्ष 2021 की बात करें तो सामान्य वर्ग के कट-ऑफ मार्क्स 87 रहे थे, वहीं पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के क्रमशः 68, 46, और 34 रखें गए थे।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button