योगी के लवजिहाद कानून बनाने का अखिलेश के चाचा शिवपाल ने भी किया समर्थन, कहा- ‘पालन तो हो’
गोंडा: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने के फैसले को अखिलेश यादव के चाचा व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने भी समर्थन किया है।
दअरसल यूपी के गोंडा में धर्मगुरु मीना शाह के निधन के बाद शिवपाल उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। पीएसपीएल अध्यक्ष शिवपाल ने सतारूढ़ दल पर निशाना साधा। हालांकि लव जिहाद के खिलाफ कानून को लेकर वह योगी सरकार के साथ खड़े दिखे।
शिवपाल ने कहा कि लव जिहाद के खिलाफ कानून के साथ-साथ नैतिक शिक्षा का भी होना बेहद जरूरी है। शिवपाल ने आगे साफ किया कि बिना नैतिक शिक्षा के कानून बनने से कुछ नहीं होगा।
उन्होंने बयान में कहा कि कानून बने लेकिन कानून का पालन तो हो और बिना नैतिक शिक्षा कुछ नहीं होगा।
कर्नाटक में भी बनेगा कानून:
अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि लव जिहाद के लिए सरकार अनुमति नहीं देगी और इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
बीएस येदियुरप्पा मंगलुरु में आयोजित पार्टी की राज्य कार्यकारिणी बैठक का उदघाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लव जिहाद के खिलाफ है।
इसके पहले उनके कैबिनेट सहयोगी सी.टी. रवि ने घोषणा की थी कि राज्य विवाह के लिए धर्म परिवर्तन पर रोक लगाने के लिए एक कानून के साथ आएगा।
जबकि गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक न केवल कानूनी विशेषज्ञों से परामर्श करेगा, बल्कि कानून बनाने के लिए इस संबंध में अन्य राज्यों के कदम पर भी नजर रखेगा।
लव जिहाद पर चिंता व्यक्त करते हुए, गृह मंत्री ने कहा कि सरकार इसे रोकने के लिए प्रभावी कानूनी उपाय करेगी। सरकार लव जिहाद को रोकने के लिए संविधान के ढांचे के भीतर एक कानून को लेकर उत्सुक थी।