‘NASA नें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए संस्कृत को किया अनिवार्य’- राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले
नईदिल्ली : राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले NASA नें AI पढ़ने के लिए संस्कृत को अनिवार्य कर दिया है।
देश की संसद में आज देवभाषा संस्कृत को लेकर जोरदार बहस देखने को मिली जब राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने संस्कृत भाषा के महत्व का मुद्दा उठाया।
सुब्रमण्यम स्वामी ने राज्यसभा में संस्कृत के शब्दावली, लिपि, उच्चारण, व्याकरण, व उपयोग पर संसद में चर्चा की। जिसको लेकर DMK सांसदों द्वारा आलोचनात्मक प्रतिक्रिया भी स्वामी पर छोड़ी गई।
वहीं स्वामी नें संसद में संस्कृत को लेकर अमरीकी अन्तरिक्ष एजेंसी NASA से जुड़े एक वैज्ञानिक ब्रिग्स के रिसर्च पेपर का जिक्र किया गया। जिसके हवाले से स्वामी ने दावा किया कि “NASA नें आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स (AI) पढ़ने के संस्कृत को अनिवार्य किया है।”
इसके अलावा स्वामी ने दावा किया कि लंदन में “सेंट जाइम” स्कूल में 6 से 11 साल के बच्चों के लिए संस्कृत श्लोक पढ़ना अनिवार्य किया है। क्योंकि स्कूल के प्रिंसिपल का मानना है कि संस्कृत श्लोक जपने से बौद्धिक विकास होता है।
इसके साथ स्वामी ने संविधान का हवाला देते हुए कहा कि भारत की राजभाषा देवनागरी लिपि के साथ हिंदी होना चाहिए जबकि देवनागरी संस्कृत भाषा की लिपि है। और इस देवनागरी लिपि को हिंदी के अलावा मराठी, कोंकडी, नेपाली जैसी भाषाओं द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।