राम राज्य

करोड़ों घरों में पहुंचाया जाएगा राममंदिर का चित्र, रामभक्तों से आर्थिक सहयोग के लिए शुरू होगा अभियान

अयोध्या: भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट ने कहा है कि मंदिर निर्माण के लिए अब एक देशव्यापी जनजागरण अभियान शुरू किया जाएगा।

श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, ने बयान जारी कर बताया कि ट्रस्ट भगवान श्री रामलला की पावन जन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मन्दिर के निर्माण के लिए एक व्यापक जनसम्पर्क व सहयोग अभियान प्रारम्भ करने जा रहा है। इस अभियान में जनमानस को साहित्य के माध्यम से श्री रामजन्मभूमि अभियान के ऐतिहासिक महत्व से भी अवगत करवाया जाएगा।

आगे बताया गया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की यह आकांक्षा है कि जिस प्रकार जन्मभूमि को प्राप्त करने के लिये लाखों भक्तों ने कष्ट सहे और सहयोग किया, उसी प्रकार कोटि-कोटि रामभक्तों के स्वैच्छिक सहयोग से मन्दिर बने।

देश के अधिकतर ग्रामों और शहरों में चलने वाले इस अभियान में रामभक्तों द्वारा मंदिर निर्माण हेतु स्वैच्छिक रूप से दिया गया आर्थिक सहयोग भी स्वीकार किया जाएगा। इसके लिए ₹ 10, 100 और 1000 के कूपन उपलब्ध रहेंगे। करोड़ों घरों में भगवान के दिव्य मन्दिर का चित्र भी पहुंचाया जाएगा।

देश भर में चलने वाला यह अभियान मकर संक्रांति के पावन पर्व से प्रारम्भ होकर माघ पूर्णिमा तक चलेगा। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र सभी श्रीरामभक्तों से यह आह्वान करता है के इस ऐतिहासिक अभियान हेतु अपना समय समर्पित करें।

नींव डिज़ाइन के लिए समिति बनाई गई:

नृपेन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में गठित राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण समिति ने अयोध्या में श्री राम मंदिर के लिए नींव डिजाइन की समीक्षा और सिफारिशों के लिए संबंधित क्षेत्र में प्रतिष्ठित इंजीनियरों की एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है।

इस समिति के गठन का उद्देश्य मन्दिर निर्माण हेतु विभिन्न स्रोतों से आए सभी विभिन्न भू-तकनीकी सुझावों को ध्यान में रखते हुए उच्चतम गुणवत्ता और दीर्घायु के साथ मंदिर का निर्माण करना है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button