राजस्थान: बिपिन रावत को बताया निकम्मा, मौत की खुशी मनाई, आरोपी मनीष मीणा व रामलखन मीणा गिरफ्तार
प्रतापगढ़: राजस्थान के प्रतापगढ़ में पुलिस ने कुन्नूर हादसे में जान गंवाने वाले सैन्यकर्मियों को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने एवं शेयर करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अमृता दुहन के निर्देशानुसार सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले की धरपकड़ अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अति पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसके तहत थाना धरियावद एवं प्रतापगढ़ द्वारा कार्यवाही की गई।
पुलिस ने बताया कि 10 दिसंबर को मनीष कुमार पिता खानुराम मीणा उम्र 28 साल निवासी चरी गढढा फला थाना धरियावाद द्वारा दिनांक 09 दिसंबर को अपने मोबाईल में फेसबुक आईडी से सोशल मीडिया पर देश में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद आर्मी जनरल एवं जवानों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की।
इसके अलावा अन्य व्यक्ति जीवनलाल पिता शभुलाल निनामा उम्र 25 साल निवासी खेमपुरीया थाना सुहागपुरा जिला प्रतापगढ़ ने उक्त पोस्ट को शेयर कर उसे जनसामान्य में प्रचारित प्रसारित कर कानूनन जुर्म कारित किया है जिससे देशवासियों की भावनाओं को गहरा आघात लगा है।
जानकारी के मुताबिक एक आरोपी ने बिपिन रावत को निकम्मा तक कहा जबकि दूसरे ने CDS समेत 13 सैन्यकर्मियों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु का उपहास उड़ाया और जायज ठहराया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम धरियावद एवं साईबर सेल प्रतापगढ़ के विशेष सहयोग के द्वारा आरोपी मनीष मीणा एवं थाना प्रतापगढ़ पुलिस टीम द्वारा जीवनलाल उर्फ रामलखन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
वैमनस्य फैलाया तो आगे भी होगी कार्यवाही
वहीं पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने एक सार्वजनिक अपील कर कहा है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की साम्प्रदायिक टिप्पणी व अन्य ऐसे मैसेज और सोशल पोस्ट जो आम जनता में वैमनस्य एवं आक्रोश पैदा करने वाली पोस्ट करता है तो इस तरह की पोस्ट करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आगे भी इसी तरह कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जावेगी।