Uncategorizedनेतागिरी

5% गुर्जर आरक्षण कांग्रेस सरकार नें कराया पास, OBC आरक्षण 21 से 26% होगा

राजस्थान विधानसभा में गुर्जर सहित 5 जातियों को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 5% आरक्षण देने संबंधी विधेयक बुधवार को पारित कर दिया

जयपुर (राजस्थान) : गुर्जर आरक्षण का रास्ता राजस्थान की विधानसभा ने बुधवार को साफ़ कर दिया | राज्य में गुर्जर सहित पांच जातियों को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में पांच प्रतिशत आरक्षण देने संबंधी विधेयक बुधवार को पारित कर दिया।

राज्य की कांग्रेस सरकार ने यह विधेयक ऐसे समय में पारित कराया है, जब गुर्जर समुदाय के लोग किरौड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में छह दिन से आंदोलन कर रहे हैं। उनके प्रदर्शन के कारण दिल्ली – मुंबई रेलमार्ग सहित अनेक रेल और सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं।

विधेयक के जरिए राज्य में पांच अति पिछड़ी जातियों (1) बंजारा/ बालदिया/लबाना (2) गाडिया लोहार/ गाडोलिया (3) गुर्जर/गुजर (4) राइका/ रैबारी/ देबासी (5) गडरिया/गाडरी/ गायरी को पांच प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है। साथ ही, राज्य में पिछड़ा वर्ग आरक्षण को मौजूदा 21 प्रतिशत से बढाकर 26 प्रतिशत करने का प्रावधान किया गया है।

राज्य सरकार की ओर से मंत्री बीडी कल्ला ने राजस्थान पिछड़ा वर्ग (राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में सीटों और राज्य के अधीन सेवाओं में नियुक्तियों और पदों का आरक्षण) :संशोधन: विधेयक 2019 सदन में पेश किया।                    {inputs bhasha}

 

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button