Uncategorizedसोशल डब्बा

जिसे भीम आर्मी ने बताया काला जादू कर कबूतर के लिए ढोंगी बाबा ने ठगे 7 लाख, वो तांत्रिक कुतुबुद्दीन था

पुणे: भीम आर्मी द्वारा महाराष्ट्र के पुणे में ‘ढोंगी बाबा’ द्वारा 07 लाख रुपए लूटने की तथ्यात्मक भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है।

दरअसल भीम आर्मी के राजनीतिक दल आजाद समाज पार्टी के प्रवक्ता सूरज कुमार बौद्ध ने लिखा कि पुणे में एक बाबा ने पहले पीड़िता के बेटे पर काला जादू का भय दिखाकर 07 लाख का कबूतर खरीदने को कहा। बाबा बेटे की जान कबूतर में डाल देगा। पीड़िता ने ढोंगी बाबा को 07 लाख रुपए दे दिया। कबूतर आया नहीं लेकिन बाबा पैसे लेकर फुर्र!

क्या थी असली घटना:

मौत का भय दिखाकर एक ढोंगी मुस्लिम तांत्रिक द्वारा एक परिवार को पौने सात लाख रुपए की चपत लगाए जाने का मामला पुणे में सामने आया है। अंधविश्वास के चक्कर में पुणे के कोंढवा निवासी परिवार के पौने सात लाख डूब चुके हैं। पाखंडी तांत्रिक कुतुबुद्दीन नाजमी ने परिवार के सदस्यों को मौत का डर दिखाकर साढ़े 6 लाख रुपये के कबूतर खरीदने को कहा था। इस घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़ित अबिजुर फतेहपुर वाला ने इस मामले में आरोपी कुतुबुद्दीन नजमी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।

PC: Britanica

कबूतर खरीदने को प्रेरित किया:

पुलिस के अनुसार आरोपी तांत्रिक कुतुबुद्दीन ने परिवार से कहा था कि तुम्हारे बेटे पर किसी ने काला जादू किया है। जिसकी वजह से उसकी मौत हो सकती है। मौत का डर दिखाकर तांत्रिक ने पीड़ित परिवार को साढ़े 6 लाख रुपये के कबूतर खरीदने के लिए कहा था। उसने कहा था कि कबूतर खरीदने से बेटे पर आई मौत चली जाएगी बल्कि उसकी जगह पर कबूतरों की मौत होगी। इस प्रकार का अंधविश्वास पीड़ित परिवार के मन में पैदा करके आरोपी ने साढ़े 6 लाख रुपये लूट लिए। इस मामले में पुणे की पुलिस ने अंधश्रद्धा निर्मूलन कानून के तहत मामला दर्ज किया है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button