हाथरस कांड में आजतक व ABP न्यूज की एकतरफा रिपोर्टिंग के खिलाफ UP में प्रदर्शन, कहा- बॉयकॉट करें चैनल
हाथरस (UP): हाथरस कांड में एकतरफा रिपोर्टिंग के मामले में मीडिया फंस गया है।
हाथरस कांड में अब रोज नए नए पहलुओं की बातें सामने आने के बाद लोग मीडिया के विरोध में आंदोलन शुरू कर चुके हैं। जहाँ पहले कुछ पत्रकारों के पीड़ित परिवार से मुआवजे वाले कथित ऑडियो टेप वायरल हुए तो अब उत्तरप्रदेश में लोग आजतक व ABP न्यूज की हाथरस कांड में एकतरफा रिपोर्टिंग से गुस्सा में हैं।
आज एकतरफा रिपोर्टिंग को लेकर आज तक और एबीपी न्यूज के खिलाफ भड़का लोगों का गुस्सा तो, यूपी के कई हिस्सों में मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। लोग दोनों चैनलों के पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई व बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं।
एकतरफा झूठी रिपोर्टिंग को लेकर @aajtak और @abpnewshindi के विरुद्ध भड़का लोगों का गुस्सा।
यूपी के कई हिस्सों में लोग लगा रहे हैं मुर्दाबाद के नारे, कर रहे दोनों चैनलों के पत्रकारों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग।
अब होगा न्याय! pic.twitter.com/8kXXk91Dor
— Prashant Patel Umrao (@ippatel) October 4, 2020
कांग्रेस नेता का हाथरस कांड में भड़काऊ बयान:
उधर हाथरस कांड में उत्तर प्रदेश कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष निजाम मलिक ने कहा कि जो भी हाथरस दुष्कर्म मामले के आरोपियों के सर को कलम करके लाएगा उसे हमारा मुस्लिम समाज एक करोड़ रुपये का इनाम देगा।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद खुर्जा पुलिस ने निजाम मलिक को मुंडाखेड़ा चौराहे से से हिरासत में लिया गया। अब उक्त संबंध में तत्काल थाना खुर्जानगर पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उक्त संबंध में तत्काल थाना खुर्जानगर पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) October 4, 2020
गौरतलब है कि हाथरस कांड पीड़िता के घर विशेष जांच दल (एसआईटी) की टीम आज पहुंची है। टीम पीड़िता के परिवार का बयान दर्ज़ कर रही है।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’