सऊदी अरब से फोन कर दिया तलाक, आरोपी पति पर UP पुलिस ने दर्ज किया केस
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में ट्रिपल तलाक का हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां युवक ने सऊदी अरब से पत्नी को तलाक दे दिया।
एजेन्सी संवाद की रिपोर्ट के हवाले से बताया गया कि सऊदी अरब में रहकर नौकरी करने वाले युवक ने फोन पर पत्नी को तीन तलाक बोलकर छोड़ दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने शौहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रानीगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चौहारी निवासी नूरजहां के मुताबिक, उसकी शादी गुलाम उर्फ आसिफ से हुई थी। शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया था। शादी के बाद उसका शौहर गुलाम उर्फ आसिफ सऊदी अरब चला गया। परिवार के गुजर बसर के लिए वह प्राइवेट नौकरी करता है।
नूरजहां ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि ससुराल के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। जिसे लेकर आए दिन घर में कलह मची रहती थी। दो महीने पहले फोन पर पति ने तीन तलाक बोलकर उसे छोड़ दिया। जिससे बेबस होकर वह अपने घर बैठ गई।
नूरजहां का भाई उसे लेकर थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस शोहर गुलाम उर्फ आसिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।