सोशल डब्बा

न्यूज एजेंसी ANI ने हिंदू व दलित को बताया अलग अलग, MP के गृहमंत्री बोले: प्रबंधन कार्रवाई करे

नई दिल्ली: न्यूज़ एजेंसी एएनआई द्वारा पंजाब में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की नियुक्ति के लिए हिंदू और दलित शब्द का अलग-अलग प्रयोग करने पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री समेत कई भाजपा नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है।

गौरतलब है कि पंजाब के सियासी घटनाक्रम को लेकर एजेंसी एएनआई ने रविवार को ट्वीट किया था जिसमें हिंदू और दलित को अलग अलग दिखाया गया था।

एजेंसी ने ट्वीट में लिखा था, “पंजाब में सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम की नियुक्ति होगी। पद के लिए 1 हिंदू और 1 दलित विधायक की होगी नियुक्ति: सूत्र”

इस ट्वीट के वायरल होते हुए सोशल मीडिया पर लोगों ने आपत्ति जताई और कहा कि ये हिंदू समाज को बांटने की साजिश है। वहीं इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एजेंसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने कहा, “मेरी राय में ऐसा करना बहुसंख्यक हिंदू समाज की एकता और सामाजिक समरसता के लिहाज से उचित नहीं है। एएनआई खबरों की दुनिया में अपनी प्रतिष्ठा और प्रामाणिकता के लिए जानी जाती है।”

गृहमंत्री ने कार्रवाई की भी माँग की, उन्होंने कहा, “मेरा न्यूज़ एजेंसी के मैनेजमेंट से आग्रह है कि इस गलती को तत्काल सुधारा जाना चाहिए। यदि किसी ने जानबूझकर ऐसा किया है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।”

इसके अलावा मध्यप्रदेश भाजपा के प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे अशोभनीय करार दिया है। लोकेंद्र ने कहा, “ANI जैसी प्रतिष्ठित एजेंसी को हिंदू और दलित अलग-अलग लिखना शोभा नहीं देता। यह अत्यंत आपत्तिजनक है। एजेंसी को इसके लिए माफी मांगना चाहिए।”

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button