हिन्दू युवक से विवाह करने की जिद पर अड़ी युवती को परिजनों ने चेन व ताले से बाँधा, पुलिस ने कराया मुक्त
झाँसी: झाँसी में एक लड़की को परिजनों द्वारा जंजीर से बांधे जाने के बाद पुलिस द्वारा चंगुल से छुड़ाया गया है। मामला झाँसी के कोतवाली थाने अंतर्गत आने वाले मुकरियाना मोहल्ले का है जहां एक हिन्दू लड़के से शादी करने की बातो पर परिजनों ने अपनी ही बेटी को जंजीर से बाँध दिया।
हालाँकि लड़की ने मौका पाते ही पुलिस को सुचना दी। जिसपर कार्यवाई करते हुए उसे थाने ले जाया गया। लड़की के मुताबिक मंगलवार को वह अपने होने वाले पति के साथ कोर्ट मैरिज करने वाली थी। जिसकी भनक पाते ही परिजनों ने उसे जंजीरो से जकड़ दिया।
लड़के के हिन्दू होने के चलते परिजनों को इस विवाह पर आपत्ति थी। हालाँकि लड़की ने परिजनों की एक नहीं सुनी और लड़के के साथ विवाह करने की ज़िद पर अड़ी रही।
जानकारी के मुताबिक लड़की व दवाई के कारोबार से जुड़े हिन्दू युवक से लड़की का प्रेम प्रसंग बीते तीन वर्षो से चल रहा था। इस बीच दोनों ने विवाह करने का मन बनाया जिसपर लड़की के परिजनों ने भारी विरोध किया।
लड़की के न मानने पर परिजनों ने उसे जंजीर से बाँध कर ताला जड़ दिया था जिसको पुलिस ने पहुंचकर मुक्त कराया।
थाने में भी शादी पर अड़ी रही युवती
थाने में भी युवती को मनाने का प्रयास किया गया लेकिन युवती लड़के से विवाह पर अड़ी रही। साथ ही लड़की ने अपने घर जाने से भी इंकार कर दिया है। लड़की ने आरोप लगाया कि उसके परिजन घर पर उसे प्रताड़ना देते है व हिन्दू लड़के के खिलाफ ब्रेन वाश भी करते है।
वहीं, बुधवार को पुलिस ने युवती को बंधक बनाने के आरोप में उसके पिता अहमद खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उधर, सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट में युवती ने युवक के साथ जाने की इच्छा जताई है। युवती बालिग है, ऐसे में उसकी इच्छानुसार ही कार्यवाही की जाएगी।
नियो पॉलिटीको(फलाना दिखाना) को अब अपने कार्यो को जारी रखने के लिए हर माह करीब 2.5 लाख रूपए की आवश्यकता है। अन्यथा यह मीडिया पोर्टल अगस्त माह से बंद हो जायेगा। आप सभी पाठको से निवेदन है कि इस पोर्टल को जारी रखने के लिए हमारा सहयोग करें।
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm: 8800454121