एमपी पेंचदुराचार

MP: पिता व भाई के सामने चाकू दिखाकर हिंदू युवती को किया अगवा, आरोपी इरफान पर केस दर्ज

बड़वानी: मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में मुस्लिम लड़के द्वारा हिंदू युवती के दिनदहाड़े अपहरण का मामला सामने आया जिसमें पीड़िता को बरामद कर लिया गया है।

घटना जिले के राजपुर के हनुमान मोहल्ला वार्ड क्र. 15 की हैं जहां बुधवार को प्रजापति समुदाय की 21 वर्षीय लड़की को मुस्लिम समुदाय के एक लड़के इरफान द्वारा गायब कर दिया गया। वहीं पीड़िता के पिता द्वारा अपहरण की सूचना राजपुर थाने में दर्ज कराई गई। परन्तु पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई।

घटना के बारे में पीड़िता के भाई ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दी। भाई का कहना था कि इरफान शेख़ मेरी बहन का कल बुधवार को 1 बजे से अपहरण करके ले गया है लेकिन सरकार सोई हुई है अभी तक बड़वानी मध्यप्रदेश पुलिस को 72 घंटे हो गए है लेकिन अभी तक इसका कुछ पता नही लगा सकी। मेरी बहन सही सलामत चाहिए मुझे। कृपया कर कोई मेरी बहन को बचाएं।

उधर पीड़िता के पिता जोकि ईंट भट्टे का काम करते हैं, ने थाने में दी शिकायत में बताया कि 21 वर्षीय उनकी सबसे छोटी लड़की दिनांक 07.07.2021 के दोपहर करीबन 1.25 बजे हनुमान मंदिर के पास गली में थी। वो और उनका बेटा लड़का भी पास में ही खड़े थे तभी इरफान शेख पिता सोहराब शेख निवासी कलाली मोहल्ला राजपुर का मोटरसायकल पर आया और चाकू दिखाकर डरा धमकाकर उनकी लड़की को जबरदस्ती अपनी मोटरसायकल पर बैठा लिया।

आगे उन्होंने बताया कि जब लड़की चिल्लाई तो वो और उनका बेटा उसे बचाने के लिये जैसे ही आगे बढ़े तो इरफान शेख बोला कि अगर चिल्ला चोट की या किसी को बुलाया तो तुम सबको जान से मार दूंगा। और उनकी लड़की को अपनी मोटर सायकल पर डरा धमकाकर जबरदस्ती बैठाकर हनुमान गली तरफ लेकर चला गया।

पिता ने कहा कि उन्होंने लड़की को आस पास राजपुर में काफी तलाश किया पर उसका कोई पता नही चला। इरफान शेख लड़की को जबरदस्ती अपहरण कर लेकर गया है व किसी स्थान पर कैद करके रखा है।

उधर पिता की शिकायत पर बड़वानी पुलिस ने थाना राजपुर में IPC की धारा 365 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी जानकारी में कहा गया कि मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा पीड़ित की बहन को ढूंढ लिया गया है, दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button