राम राज्य

रामनगरी अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए योगी सरकार के प्रस्ताव को मोदी सरकार ने दी मंजूरी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि अयोध्या में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए राज्य सरकार के प्रस्ताव को केंद्र ने मंजूरी दे दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “राम जन्मभूमि के रूप में विख्यात अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य राममंदिर का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है। भारत की सनातन आस्था का केन्द्र बिन्दु होने के नाते लाखों की संख्या में श्रद्धालु पर्व व त्योहारों पर यहां पहुंचते हैं।”

“केन्द्र व प्रदेश सरकार अयोध्या के समग्र विकास को लेकर कार्य कर रही हैं। मुझे बताते हुए अत्यन्त प्रसन्नता है कि अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को भी विकसित करने के लिए कई संभावनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है।”

तमाम देशों के भारतीय मूल के नागरिक भगवान श्रीराम के भव्य राममंदिर के दर्शनार्थ अयोध्या आना चाहते हैं इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने यहां की एयरस्ट्रिप को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने का एक प्रस्ताव केन्द्र सरकार के पास भेजा था।”

आगे उन्होंने कहा कि “केन्द्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार के प्रस्ताव को अपना अनुमोदन दे दिया है। अयोध्या में ATR-72 जैसे विमानों के संचालन व एयरपोर्ट निर्माण के लिए ₹250 करोड़ उपलब्ध कराए हैं।”

“मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट से ATR-72 विमान सेवा के संचालन के लिए ₹250 करोड़ की राशि उपलब्ध कराने हेतु मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप पुरी जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं।”

अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि “एयरपोर्ट निर्माण के लिए लगभग ₹1,000 करोड़ की राशि उत्तर प्रदेश सरकार ने भूमि क्रय हेतु जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई है। यहां अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। अभी तक 377 एकड़ से अधिक भूमि क्रय हो चुकी है।”

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button