12 वर्षीय राजपूत बच्ची के साथ दलित युवक ने दुष्कर्म कर की निर्मम हत्या, पिता ने जताई गैंग रेप की आशंका
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक 12 वर्षीय बच्ची के साथ रेप कर निर्मम हत्या करने की खबर ने सबको झकझोर दिया है।
घटना जिले के बौंदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव राजारेहुआ की है जहां आरोपी बच्ची के पिता यहाँ ट्रेक्टर ड्राइवर का कार्य करता था। जानकारी के मुताबिक आरोपी फूलचंद कनौजिया घटना की रात दूकान से बच्ची को घर छोड़ने की बात कहकर निकला था जिसपर जब बच्ची काफी देर होने के बाद भी घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसे तलाशना शुरू किया।
ड्राइवर से बेटी के बारे में पूछे जाने पर उसने बताया कि वह दुकान बन्द करवा कर अपने घर चला गया था। आरोपी के साथ रह रहे दूसरे युवक ने भी बताया कि वह भी अपने घर चला गया था। काफी खोजबीन करने पर भी बच्ची का सुराग न लगने पर पिता संतोष कुमार सिंह ने बौंडी थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
छान बीन के दौरान पुलिस ने बच्ची का शव पास के ही तालाब से बरामद किया। साथ ही परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में ड्राइवर ने अपना जुर्म स्वीकार्य कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बच्ची के कपड़ो को भी बरामद कर लिया है।
वहीं मृतका के पिता ने हमें बताया कि 10 अप्रैल की शाम को तबियत सही नही होने के कारण वह अपनी परचून की दूकान से जल्दी घर आ गया था। दुकान पर बेटी को अकेला पाकर आरोपी ड्राइवर ने पहले उससे नमकीन खरीदी। दुकान के बगल में ही बैठकर आरोपी ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर शराब पी। आरोपी ने बेटी को घर छोड़ने की बात कहकर बच्ची को अगवा कर लिया था। बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने हत्या कर शव को बगल के तालाब में फेंक दिया था।
बच्ची राजपूत समुदाय से आती है। वहीं आरोपी दलित समाज से आता है। जिस कारण गाँव में व्यापक रोष कायम है। परिजनों ने आरोपियों के दलित जाति से आने के कारण ढुलमुल रवैय्या अपनाने का आरोप लगाया है।
पिता जता रहे है गैंगरेप की आशंका, पुलिस ने नकारा
पिता के अनुसार उसकी बेटी के साथ जो हैवानियत की गई है वह सिर्फ एक व्यक्ति नहीं कर सकता है।
हालाँकि पुलिस ने हमें बातचीत में बताया कि घटना को एक ही आरोपी ने अंजाम दिया है। आरोपी के DNA जाँच के लिए भी स्लाइड को भेजा गया है। दुष्कर्म, हत्या व अपरहण जैसी संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजा जा चुका है।