दुराचार

मेरठ: महिलाओं से अश्लीलता करता था तांत्रिक, विरोध करने पर मारी गोली, आरोपी इक़बाल गिरफ्तार

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने तांत्रिक को तमंचे के साथ पकड़ा है जोकि एक महिला को गोली मारकर फरार हो गया था।

सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि वांछित आरोपितों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत सोमवार को इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट प्रशांत कपिल व उनकी टीम ने तांत्रिक इकबाल निवासी समर गार्डन को देशी तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

तांत्रिक पर आरोप था कि लिसाड़ीगेट अंतर्गत छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसने साथियों साथ मिलकर एक महिला को गोली मार दी थी।

थाना लिसाडी गेट मेरठ में दर्ज कराई गई शिकायत में पीड़ित महिला के बेटे मौ. फिरोज मलिक पुत्र मौ. असलम निवासी 12 फुटी गली नियर फजले इलाही मस्जिद समर गार्डन ने बताया कि कालोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ प्रार्थी की गली का ही रहने वाला इकबाल मलिक पुत्र मंगता तांत्रिक कारोबार करता है। तथा शराब पीकर उसके साथ गाली गलौच करता है। तथा प्रार्थी की घर की महिलाओं पर गन्दी नजर रखता है।

प्रार्थी जब इसका विरोध करता तो उपरोक्त इकबाल व उसका लड़का रिजवान प्रार्थी के साथ मारपीट करता था। दिनांक 29/5/2021 को समय करीब 7 बजे शाम में प्रार्थी जब अपने घर आ रहा था तो रास्ते में उपरोक्त इकबाल, मिल गया और उसने प्रार्थी का गिरेबान पकड़ लिया और गाली बकते हुए कहने लगा कि आज तेरा इलाज करता हूँ और खीचते हुए प्रार्थी की घर की तरफ ले आया। और प्रार्थी की मां से अश्लील हरकतें और बहनों को गन्दी गन्दी बातें कहने लगा।

प्रार्थी ने जब इसका विरोध किया तो शोर शराबे की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग आ गये और वह वहां से चला गया। और इसके बाद इकबाल उसका पुत्र रिजवान व इकबाल का साला सलमान व उसका भाई सुबहान निवासी ढवाईनगर व 4-5 अज्ञात लोगो के साथ अपने घर से पथराव करता हुआ प्रार्थी के घर आ गया।

इकबाल ने गाली बकते हुए प्रार्थी के घर आ गया और इकबाल ने गाली बकते हुए प्रार्थी की मां पर गोली चला दी जो प्रार्थी की मां को लगी और वह बेसुध होकर गिर गयी। प्रार्थी की मां को गिरता देखकर उपरोक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए की अगर पुलिस में गये तो उसके बाकी घर वालो को भी ऐसे ही मार देंगे और भाग गये।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button