सोशल डब्बा

UP: रोटियों पर थूककर तंदूरी सेक रहा था हलवाई नौशाद, हिंदू संगठन की शिकायत पर गिरफ्तार

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में थूंककर रोटी बनाने की वीडियो वायरल के संबंध में अभियुक्त हलवाई नौशाद उर्फ सोहेल थाना मेडिकल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। 

दरअसल मेरठ पुलिस ने बताया कि सचिन सिरोही पुत्र श्री कृष्ण वीर सिरोही अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच मेरठ ने थाना हाजा पर लिखित तहरीर दी कि अरोमा गार्डन गढ़ रोड का एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें सोहेल नाम का व्यक्ति शादी समारोह में तंदूर की रोटियां बनाते समय रोटियों पर थूंककर तंदूर में सेक रहा है।

जिसके कारण खाना खाने वाले व्यक्तियों के साथ कोरोना जैसी महामारी बीमारी को बढ़ाया दिए जाने एवं समाज के विरुद्ध अपराध के संबंध में दी थी।

जिस पर धारा 269, 270, 188 आईपीसी धारा, 03 महामारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत कर विवेचना की गई व हिंदू संगठनों द्वारा उक्त घटना को लेकर काफी रोष परिलक्षित हो रहा था। तथा क्षेत्र की कानून व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए पुलिस टीम गठित कर विवेचना की गई।

जिससे यह तथ्य प्रकाश में आया कि यह वीडियो दिनांक 16 फरवरी का अरोमा गार्डन गढ़ रोड थाना मेडिकल क्षेत्र का है। जिसमें एक शादी समारोह में वीडियो में तंदूरी रोटी बनाने वाला व्यक्ति नौशाद पुत्र अख्तर निवासी मोहल्ला डहर समर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट मेरठ का नाम प्रकाश में आया है।

अभियुक्त नौशाद उपर्युक्त को आज रात सायं हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो नौशाद उपर्युक्त में वीडियो में वायरल तंदूर पर रोटी बनाते समय का फोटो स्वयं का होना बताया है। व दिनांक 16 फरवरी का रोमा गार्डन में आना बताया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button