राजस्थानी रण

जयपुर: कांग्रेस विधायकों व पुलिस की मौजूदगी में निकले जनाज़े में उमड़ी भीड़, गायब हुए कोरोना नियम

जयपुर: राजस्थान के जयपुर में मुस्लिम धर्मगुरु के जनाजे में कोरोना नियमों का जमकर उल्लंघन किया गया। जहां पुलिस व प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को जयपुर के पहाड़गंज में हीदा की मोरी में सुन्नियत के बड़े मुजाहिद हाजी रफ़त खां के जनाजे में हज़ारों की भीड़ उमड़ आई।

रामगंज थाना क्षेत्र में निकले इस जनाजे में किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक अमीन कागजी और आदर्श नगर से कांग्रेस विधायक रफीक खान भी उस भीड़ में शामिल थे। 

ये भीड़ तब उमड़ी जब राज्य में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लागू है। और इसके तहत अंतिम संस्कार में 20 लोग से ज़्यादा इकट्ठे नहीं हो सकते हैं।

वाहिद मेमोरियल सोसाइटी के सदर जनाब हाजी रफत का सोमवार सुबह इंतकाल हो गया था। इनका जनाजा शाम को 5:30 बजे सूरजपोल गेट से नमाज के बाद घाटगेट कब्रिस्तान ले जाया गया। इस दौरान अनियंत्रित भीड़ इस जनाजे में शामिल हो गई। और पुलिस प्रशासन मात्र दर्शक बनकर रह गया।

महामारी एक्ट में केस दर्ज

वहीं घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए जयपुर पुलिस ने कहा है कि पुलिस स्टेशन रामगंज में महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

जयपुर में सबसे ज्यादा मामले

उधर स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है राजस्थान में सोमवार को मौतें और 1,498 नए मामले सामने आए। बुलेटिन के अनुसार जयपुर में सबसे अधिक 18 मौतें हुईं, इसके बाद उदयपुर (आठ), बीकानेर और श्रीगंगानगर (पांच-पांच) का स्थान रहा।

ताजा पॉजीटिव मामलों में से, सबसे अधिक 220 मामले जयपुर से सामने आए, जबकि 135 और 127 व्यक्तियों का क्रमशः अलवर और जोधपुर में सकारात्मक परीक्षण किया गया। राज्य भर में कुल 8,88,919 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 42,654 है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button