देश विदेश - क्राइम

बड़ी सफलता: मसूद अजहर के भतीजे व पुलवामा हमले के सूत्रधार इस्माइल अल्वी को सेना ने एनकाउंटर में मार गिराया

पुलवामा: आतंकियों के खिलाफ जारी अभियान में आज सुरक्षा बलों व जम्मू कश्मीर पुलिस ने साझा कार्रवाई में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है।

कश्मीर घाटी में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जैश प्रमुख मसूद अजहर के भतीजे और पुलवामा हमले का सूत्रधार लम्बू दाचीगाम के जंगल में मुठभेड़ में मारा गया। वह कश्मीर घाटी में जैश ए मुहम्मद का शीर्ष कमांडर था।

इनपुट के आधार पर आज सुबह दाचीगाम जंगल, पुलवामा में हंगलमर्ग में सेना व जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। संपर्क स्थापित किया गया और मुठभेड़ में 02 आतंकवादियों को मार गिराया गया।

मुठभेड़ नामीबिया और मार्सर, सामान्य क्षेत्र दाचीगाम जंगल के बीच वाले स्थान में हुई। मुठभेड़ स्थल से 01 एके और 01 एम4 बरामद की गई है।

सुरक्षा बलों के सफल अभियान पर बोलते हुए कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा सबसे बड़ा पाकिस्तानी आतंकवादी लम्बू आज की मुठभेड़ में मारा गया है। जबकि दूसरे आतंकी की शिनाख्त की जा रही है।

आईजी ने यह भी बताया कि मोहम्मद इस्माइल अल्वी उर्फ ​​लम्बू उर्फ अदनान मसूद अजहर के परिवार से था। वह लेथपोरा पुलवामा हमले की साजिश और योजना में शामिल था और एनआईए द्वारा पेश चार्जशीट में शामिल था। आईजी ने सेना और अवंतीपोरा पुलिस को बधाई भी दी।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button