अन्य समुदायों के आरक्षण पर महाराष्ट्र सीएम : आरक्षण नहीं पिछड़ेपन की समस्या का हल
मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस का आरक्षण पर बयान, विधानसभा में 16% मराठा आरक्षण बिल पास होने पर कई समुदायों से भी आरक्षण की मांग
मुंबई (महाराष्ट्र) : राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस नें आरक्षण पर बहुत बड़ा बयान दे दिया है | दरअसल आरक्षण पर बयान 16% मराठा आरक्षण बिल विधानसभा सभा में पास होने पर अन्य समुदायों की मांग के बाद आया है |
आरक्षण एक समाधान नहीं है : देवेंद्र फणनवीस
महाराष्ट्र की देवेंद्र फणनवीस वाली भाजपा सरकार आरक्षण के मुद्दे में धर्मसंकट में फंस चुकी थी | लेकिन सूबे के मुखिया नें अपने एक बयान में कह दिया है कि आरक्षण एक समाधान नहीं है |
उन्होंने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ” यदि आरक्षण हर समुदाय को दे दिया जाए, तब भी 90% युवा पीढ़ी को सरकारी नौकरियां नहीं दी जा सकती | ”
सरकार एक साल में 25 हजार नौकरियां दे सकती है : सीएम
आरक्षण पर आगे मुख्यमंत्री नें कहा कि ” सरकार केवल 25000 ही नौकरियां एक साल में दे सकती है ” |
इसी के आगे जोड़ते हुए फणनवीस ने कहा कि ” आरक्षण एक हल नहीं है ” |
आपको बता दे कि 29 नवंबर 2018 को राज्य की विधानसभा में मराठाओं के लिए भाजपा सरकार नें 16% मराठा आरक्षण बिल सर्वसम्मत से पास हुआ था | उसके बाद से अल्पसंख्यक मुस्लिमों के आरक्षण की मांग भी AMIM ने उठाई थी |