चुनावी पेंच

पंजाब में केजरीवाल की वाल्मीकि समाज का श्राइन बोर्ड बनाने की घोषणा, बोले- समाज का मंदिर है, समाज चलाए

अमृतसर: पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने दलित मतदाताओं को लुभाने के लिए वाल्मीकि समाज का श्राइन बोर्ड बनाने की घोषणा की है।

शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर में स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक ‘श्री राम तीरथ मंदिर’ की पवित्र स्थली के आज दर्शन किए। 

पवित्र स्थली के दर्शन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मैंने यहां के संत समाज से बात की, सन्त समाज का कहना है कि श्राइन बोर्ड भंग करके “समाज का मंदिर और समाज का पवित्र स्थान” और इसलिए समाज के लोगों द्वारा चलाया जाना चाहिए। समाज को उसे चलाने की जिम्मेदारी मिलनी चाहिए। इस बात से हम सब सहमत हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में हमारी सरकार बनने के बाद वाल्मीकि समाज का श्राइन बोर्ड बनाएंगे।

आगे अन्य बिंदुओं पर केजरीवाल ने कहा कि अपने जीवन में देश के हर एक बच्चे को, चाहे वह कितने भी गरीब हो, उन्हें अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाऊंगा। बाबा साहब का सपना मैं पूरा करूंगा।

सफाई कर्मचारियों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को पक्का करेंगे इसके अलावा मैनुअल स्कैवेंजिंग बंद करेंगे। दिल्ली की तरह मशीन से सब काम होगा।

अंत में कानून व्यवस्था के बहाने सत्तारूढ़ पार्टी पर हमला कर केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार को ना बेअदबी की चिंता, ना नशे की चिंता है, बस कुर्सी की गंदी लड़ाई चल रही है। उन्होंने कहा कि इन्हें मजीठिया पर FIR करने में 5 साल लग गए। अंतरिम जमानत रद्द होने के बाद भी इनकी गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं हो रही है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button