सोशल डब्बा

हरियाणा पीजीटी संस्कृत का परिणाम घोषित 200 में से 20 अंक वाले देंगे अपनी शिक्षा

हरियाणा(पंचकूला) : हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ने पीजीटी संस्कृत का परिणाम बीते हफ्ते घोषित किया था। HSSC ने Advt. No. 4/2015, Cat No. 16 में संस्कृत पढ़ाने के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए कुल 607 पदों पर आवेदन मंगाए थे।

घोषित किये गए इन परिणामो में आई कटऑफ देख कर सोशल मीडिया पर लोगो ने इस पर प्रश्न चिन्ह उठाने शुरू कर दिए है दरअसल जनरल केटेगरी में आखिरी अभियार्थी 200 में से 114 अंक पर चयनित हुआ है वही अनुसूचित जाति का अभियार्थी मात्र 20 अंको में चयनित कर लिया गया है।



आपको हम बता दे पीजीटी पदों पर भर्ती हुए अभियार्थी 12वी कक्षा तक पढ़ाने के लिए चयनित किये जाते है इसलिए यह अपने आप में एक चिंता का विषय बना हुआ है। परीक्षा परिणामो में 164 अंक लिखित परीक्षा, वाइवा के 24 अंक और 16 अंक EXP मार्क्स के योगदानो के साथ यह कुल 200 अंको पर परिणाम निकाले गए है।

परिणामो को आप HSSC पर क्लिक कर के देख सकते है

वही इसमें जनरल की 269 व अनुसूचित जाति की 197 पदों पर भर्ती परिणाम घोषित किये गए है, ज्ञात हो कि इन जनरल की सीटों पर किसी भी वर्ग से आने वाले अभियार्थी को शामिल कर लिया जाता है अगर वह जनरल की कटऑफ को पार कर लेता है।



लोगो ने फेसबुक पर इसके नतीजे शेयर करते हुए कई तंज भी कसे उन्होंने शिक्षा व्यवस्था और आरक्षण में बदलाव की मांग भी की इसी बीच एक फेसबुक यूजर अमित जी लिखते है “रोज रिजल्ट आ रहे है अभी पीजीटी संस्कृत का रिजल्ट भी आया… हमें भर्ती करते वक़्त गुणवत्ता से समझौता नहीं करना चाहिए”।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button