कानपुर: PM के दौरे पर हिंसा की कोशिश करने वाले सपा नेता गिरफ्तार, अपनी गाड़ी पर लगाया था BJP का बैनर
कानपुर: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में हुए कार्यक्रम में खलल डालने और माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले पांच सपा से जुड़े व्यक्ति पुलिस ने दबोच लिये हैं।
चिन्हित हुए अभियुक्तों द्वारा पुतला दहन करने और कार में तोड़फोड़ करके भावनाएं भड़काने का प्रयास किया गया। पुलिस ने वीडियो में चिन्हित हुए लोगों में से पांच को गिरफ्तार किया है बाकी की तलाश जारी है। यह जानकारी कानपुर पुलिस ने बुधवार को दी।
घटनाक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम एवं आगमन के दौरान हमीरपुर सागर रोड पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री के दौरे का विरोध हुए पुतला दहन कर भाजपा के बैनर लगी आल्टो कार को पत्थरबाजी करके तोड़ा गया तथा वीडियो वायरल किया गया।
वीडियो के वायरल होते ही एक्शन मोड में आई पुलिस ने वीडियो में दिखाई पड़ रहे सपा से जुड़े व्यक्तियों को चिन्हित कर पांच की गिरफ्तारी भी कर ली बाकी की तलाश जारी है।
गिरफ्तार किये गये पांचों अभियुक्तों ने पूछताछ में अपने बारे में बताया 1 – शुकांत शर्मा निवासी लोकनायक कालोनी उसने बताया कि वह मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड का पूर्व नगर प्रवक्ता रहा है। 2- सचिन केशरवानी निवासी आवास विकास कालोनी उसने बताया कि वह छात्र सभा का क्षेत्रीय मंत्री है । 3 – अभिषेक रावत निवासी दादानगर ने बताया कि वह मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड का नगर सचिव है। 4- नीकेश कुमार निवासी आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता ने बताया कि वह युवजन सभा का पूर्व जिला मंत्री रहा है। 5- अंकुर पटेल निवासी आवास विकास नौबस्ता अंकुर ने बताया कि वह साल 2019-20 में सपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का सचिव रहा है।
कई धाराओं में केस दर्ज
अभियुक्तों के खिलाफ सेवन सीएलए समेत 1153/21 U / S 147, 148 153A, 336, 435, 34, 120 B धाराओं में मुकदमा लिखा गया है। पुलिस अन्य अभियुक्तों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
अंकुर पटेल ने बताई पूरी साजिश
पुलिस ने बताया कि जिस आल्टो कार में तोड़फोड़ की गई है वह कार नौबस्ता निवासी अंकुर पटेल की है। नौबस्ता थाना प्रभारी द्वारा मुकदमा कराया गया है। पुलिस मामले में विधिक कारवाई कर रही है। कार के अंदर से टूटे शीशे मिले और बाडी पर पत्थरों के चोट के निशान पाए गए। अंकुर पटेल द्वारा पूरी साजिश के बारे में बताया गया जिसके आधार पर अन्य अभियुक्तों को चिन्हित कर गिरफ़्तार किया गया।
पूछताछ के आधार पर अग्रिम कार्रवाई: पुलिस आयुक्ता
असीम अरुण, पुलिस आयुक्ता ने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस शान्तिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है, ऐसे अपराधी तत्वों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, अभियुक्तों को कानपुर ला कर पूछताछ की जाएगी जिसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
सपा ने किया निष्कासित
वहीं पुलिस कार्रवाई के बाद सपा ने भी अपने पांचों कार्यकर्ताओं को निष्कासित कर दिया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादवके निर्देश पर सचिन केसरवानी, अंकुर पटेल, अंकेश यादव, सुकान्त शर्मा तथा सुशील राजपूत को कल दिनांक 28 दिसम्बर 2021 को कानपुर में हुई घटना में तथाकथित संलिप्तता के कारण समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।