टिकरी बॉर्डर: किसान आंदोलन में शामिल युवती से रेप, 4 किसान नेताओं समेत 6 पर FIR
झज्जर: हरियाणा पुलिस ने टिकरी बॉर्डर (Tikari Border) पर किसान आंदोलन में शामिल होने आई पश्चिम बंगाल की एक लड़की के साथ रेप (Rape) होने का मामला दर्ज कर लिया है।
टिकरी बॉर्डर पर किसान सोशल आर्मी चलाने वाले अनूप और अनिल मलिक समेत 6 आरोपी हैं। कुछ दिनों पहले इस लड़की की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी।
यह मामला युवती के पिता की शिकायत पर दर्ज़ किया गया है। मामले में शहर थाना पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर किसान सोशल आर्मी चलाने वाले अनूप और अनिल मलिक समेत 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला आईपीसी की धारा 365, 342, 354, 376 और 120 बी के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि वह आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए प्रयास में लगी है।
एफआईआर में सभी आरोपियों पर सामूहिक दुष्कर्म के साथ अपहरण, ब्लैकमेलिंग, बंधक बनाने और धमकी देने की धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने फिलहाल चार किसान नेता और दो आंदोलन से जुड़ी महिला वॉलंटियर को भी आरोपी बनाया है।
लड़की के साथ बलात्कार के आरोपी टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में काफी सक्रिय रहते थे। अनिल मालिक, अनूप सिंह, अंकुश सांगवान, जगदीश बराड़, कविता आर्य और योगिता सुहाग पर मामला दर्ज हुआ है।