स्पेशल

दिल्लीवालों के बुरे दिन, विश्व की सबसे प्रदूषित सिटी में दिल्ली फिर टॉपर: रिपोर्ट

वैश्विक वायु प्रदूषण-2018 की रिपोर्ट में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को 62 प्रदूषित शहरों में सबसे ऊपर रखा गया है

नईदिल्ली :  रिपोर्ट नें दावा किया है कि भारत की राजधानी दिल्ली एक बार फिर प्रदूषण की लिस्ट में टॉपर बनी है | लेकिन यह खबर पूरे देश को शर्मसार भी करती है | क्योंकि रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली ही माना गया है |

विश्व का सबसे प्रदूषित शहर है दिल्ली : रिपोर्ट

प्रदूषण को लेकर दिल्ली एक बार फिर से चर्चा में आ गयी है और हो भी क्यों न ? दरअसल ” ग्रीन पीस इंडिया ” नामक एक NGO (गैर-शासकीय संगठन) है जोकि पर्यावरण के क्षेत्र में काम करता है |

और इस NGO नें हाल ही में एक स्टडी किया है जिसमें दिल्ली को दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में सबसे ऊपर पाया गया है |

PM 2.5 से नापी गई है हवा की क्वालिटी :

मंगलवार को जारी की गई  रिपोर्ट में बताया गया है कि ये वायु गुणवत्ता PM 2.5 में नापी गई थी |

इधर NGO नें अपने बयान में कहा है कि वैश्विक वायु प्रदूषण-2018 की रिपोर्ट में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को 62 प्रदूषित शहरों में सबसे ऊपर रखा गया है |

{Inputs: News Agency}

    

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button