एससी एसटी एक्ट के दुरूपयोग को रोकने और उसमें संशोधन की मांग को लेकर जन जागरण समिति का राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
औरैया- उत्तरप्रदेश के औरैया में जन जागरण समिति ने एससी एसटी एक्ट के दुरुपयोग को रोकने व संशोधन की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिले के डीएम को ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें एससी एसटी एक्ट में उचित संशोधन कर दुरूपयोग को रोकने की बात कही गई हैं।
आपको बता दे कि यह यह पहली बार नहीं है, जब जन जागरण समिति के द्वारा एससी एसटी एक्ट के बढ़ते दुरुपयोग को रोकने और उसमें संशोधन की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया हैं।
जन जागरण समिति का 50 वां ज्ञापन
बीते दिन बुधवार को ज्ञापन सौंपते हुए समिति के अध्यक्ष श्री महेश पाण्डेय का कहना है कि एससी एसटी एक्ट के बढ़ते दुरूपयोग और उसमें संशोधन की मांग को लेकर समिति द्वारा राष्ट्रपति के नाम अब तक 50 ज्ञापन सौंपे जा हैं।
इतना ही नहीं दिए गए ज्ञापन में उन्होंने औरैया के दिबियापुर थाना क्षेत्र में महेन्द्र यादव के ऊपर दर्ज फर्जी एससी एसटी एक्ट और औरैया थाने में भानु प्रकाश के ऊपर दर्ज मुकदमों की सीबीसीआईडी जांच कराने की मांग की हैं।
उन्होंने कहा कि एससी एसटी एक्ट के दुरुपयोग को रोकने के लिए जब तक इस एक्ट में संशोधन नहीं होता, तब तक धरना देकर लगातार ज्ञापन दिया जाता रहेगा। इसी सिलसिले में अगला ज्ञापन नवंबर महीने की 19 तरीख को सौंपा जाएगा।
लंबे समय से प्रयासरत
आपको बता दे कि जन जागरण समिति लंबे समय से एससी एसटी एक्ट के दुरुपयोग को रोकने और उसमें संशोधन की मांग को लेकर प्रयासरत है, जहां बीते दिनों भी समिति द्वारा अपनी मांगों को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किया जा चुका हैं।