पंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह जारी, सुनील जाखड़ ने सिद्धू को विधानसभा चुनाव का चेहरा बताने पर जताई आपत्ति
चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर कलह खुलकर सामने आ गई है, अब कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने हरीश रावत के पंजाब में अगला चुनाव नवजोत सिद्धू के नेतृत्व में लड़ने के बयान पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सोमवार को एक ट्वीट में जाखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में चरणजीत चन्नी के शपथ ग्रहण के दिन ही यह बयान चौंकाने वाला है। यह मुख्यमंत्री के अधिकार को कमजोर करने की संभावना है, साथ ही उनके चयन को भी नकारता है।
गौरतलब है कि रविवार को पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने कहा था कि आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव उनकी पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई में लड़ेगी।
रावत ने कहा था कि हालांकि राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का चेहरा निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष लेंगी लेकिन मौजूदा स्थितियों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तहत सीएम कैबिनेट के साथ चुनाव लड़ा जाएगा जिसके प्रमुख सिद्धू बेहद लोकप्रिय हैं।
रावत ने यह भी कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का अगला सीएम बनाने का फैसला सर्वसम्मति से हुआ। चन्नी सोमवार 11 बजे पंजाब के सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे।