देश विदेश - क्राइम

आर्य समाज मंदिर में इमरान और हिन्दू युवती की हुई शादी, अश्लील फोटो का दबाव बना धर्मांतरण करा किया निकाह

बरेली– घटना इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बिहारमान नगला की है, जहां एक मुस्लिम युवक इमरान ने पहले तो अपनी पहचान छुपाकर एक दलित युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और अश्लील फोटो दबाव बनाकर जबरन उसका धर्मांतरण करा कर उससे निकाह कर लिया और लेकिन बाद में उसे छोड़ कर भाग गया।

जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर इमरान खान, उसकी अम्मी रिफत बी, इमरान के भाई मिसयार, खुर्शीद, इरशाद के साथ-साथ बहनोई आफताब व मोइन खान के खिलाफ भी धर्मांतरण, धोखाधड़ी, दुष्कर्म, षड्यंत्र करने और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जानिए क्या है घटना?

दरअसल घटना दो साल पहले की बताई जा रही हैं। युवती का कहना है कि वह एक कम्प्यूटर सेंटर जाया करती थी, जहां उसकी पहचान एक लड़के से हो गई, जिसने अपना नाम सुरेन्द्र बताया था।

इतना ही नही दोनों की जान पहचान इतनी बढ़ गई कि वह प्यार में बदल गई। इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी युवक ने शारीरिक संबंध बनाने के दौरान उसके कुछ अश्लील फोटो खींच लिए और बाद में बताया कि उसका असली नाम इमरान खान हैं।

जिसके बाद उसने अश्लील फोटो वायरल करने का दबाव बनाने लगा और धर्मांतरण करा कर 26 मई 2020 को उसके साथ निकाह कर लिया। युवती के मुताबिक इमरान ने वर्ष 2020 में आर्य समाज मंदिर में शादी भी थी। जिसके बाद से वह उसे मीट खाने व कलमा पढ़ने के लिए दबाव बना रहा था।

बनाने लगे मानसिक मीट खाने का दबाव

युवती ने बताया कि निकाह के बाद इमरान और उसके घर वाले उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने लगे और बोले कि जब तक यह मीट नही खाएगी तब तक यह मुसलमान नही बन सकती हैं।

इतना ही नहीं जब युवती द्वारा मीट खाने से मना किया गया तो इमरान और उसके परिवार वालों के द्वारा उसे अनेकों अमानवीय यातनाएं दी जाने लगी और करीब छ: महीने बाद इमरान भी उसे छोड़ कर चला गया।

ज्यादा समय बीत जाने के बाद युवती ने इज्जतनगर थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने इमरान को पकड़ लिया और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए इमरान और उसके घर वालों ने समझौता कर लिया था और बाद में कुछ दिन साथ रहने के बाद वह फिर उसे छोड़ कर भाग गया।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button