दलित युवती ने 139 लोगो द्वारा 5000 से अधिक बार रेप करने का लिखवाया था झूठा मुकदमा, कहा माफ़ी चाहती हूँ
युवती ने कहा एक व्यक्ति के दबाव में लिखवाया मुकदमा, दो फ़िल्मी अभिनेताओं को भी बनाया था आरोपी
हैदराबाद: हैदराबाद की एक 25 वर्ष की दलित युवती द्वारा 139 लोगो पर 5000 से अधिक बार रेप करने को लेकर दर्ज किया गया केस अब फर्जी निकल कर सामने आया है।
20 अगस्त को एक युवती ने अचानक से पंजगुट्टा पुलिस थाने में एक तहरीर दे कर 2 फिल्म अभिनेता सहित 139 लोगो पर 5000 से अधिक बार रेप का केस दर्ज करवाकर सनसनी फैला दी थी। जिसमे पुलिस द्वारा 42 पन्नो की अपनी FIR में लिखे गए 139 आरोपियों के खिलाफ रेप व एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जाँच शुरू करी गयी तो पाया गया इनमे से कई ऐसे लोगो का नाम भी युवती ने दर्ज कराया है जिन्हे युवती जानती तक नहीं थी।
वहीं मामले में बढ़ते दबाव को देखते हुए युवती ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर दर्ज कराये गए कई नामो का खंडन कर दिया। युवती ने आरोप लगाया कि उसे ऐसा करने के लिए राजा श्रीकर नाम के व्यक्ति ने कहा था।
युवती के अनुसार राजा ने उसे नाम दर्ज करवाने के लिए बुरी तरह पीटा भी था। आगे युवती ने बताया कि वह उससे जॉब के सिलसिले में संपर्क में आई थी लेकिन उसने उसका शारीरिक शोषण व ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था।
साथ ही युवती ने 139 लोगो का नाम दर्ज कराने के लिए माफ़ी भी मांगी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवती ने बताया कि राजा के पास उसकी प्राइवेट फोटो व वीडियो मौजूद है जिसको दिखा कर वह उसे ब्लैकमेल करता था। हालाँकि युवती ने दावा किया है कि उनमे से कुछ लोगो ने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है।
युवती के बार बार बदलते बयानों को देखते हुए अब पुलिस और बारीकी से जाँच में जुट गयी है। साथ ही ACP के श्रीदेवी ने बताया कि वह युवती के बयानों को दर्ज कर आगे की कार्यवाई कर रहे है।
Donate to Falana Dikhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’