ऐतिहासिक राममंदिर फैसला देने वाले CJI रंजन गगोई को मोदी सरकार ने राज्यसभा के लिए किया नामित !
नईदिल्ली : राममंदिर का ऐतिहासिक फैसला देने वाले CJI रंजन गगोई की राज्यसभा के लिए नामित किया गया है।
देश में 26 मार्च को राज्यसभा की 55 सीटों के लिए चुनाव भी होने हैं। इधर जाने-माने वकील, राज्यसभा सांसद और देश के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल रहे केटीएस तुलसी के सेवानिवृत्ति के कारण वैकेंसी बन गई थी। अब उस सीट से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा रंजन गोगोई को नामित किया गया है।
Former Chief Justice of India Ranjan Gogoi nominated to the Rajya Sabha.@rashtrapatibhvn #RanjanGogoi #SupremeCourt #ChiefJusticeofIndia #RajyaSabhaElections @rajyasabhatv pic.twitter.com/h4w1pQrDKm
— Bar & Bench (@barandbench) March 16, 2020
गगोई ने कई बेंचों की अध्यक्षता की, जिसमें कई ऐतिहासिक फैसले दिए गए, जिसमें अयोध्या भूमि विवाद, भारत में समलैंगिकता का उन्मूलन, सबरी माला मंदिर में महिलाओं का प्रवेश और राफेल सौदे पर मोदी सरकार को क्लीनचिट दी गई।
गोगोई ने पांच न्यायाधीशों वाली पीठ का नेतृत्व किया जिसने पिछले साल 9 नवंबर को अयोध्या भूमि विवाद पर फैसला दिया। वह उस महीने बाद में सीजेआई के रूप में सेवानिवृत्त हुए।