राम राज्य

राम मंदिर के लिए अब तक 1500 करोड़ से अधिक का मिला दान, गरीब निभा रहे हैं ‘गिलहरी’ भूमिका

अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए मकर संक्रांति (15 जनवरी) से चल रहे राम निधि समर्पण अभियान में ‘जन-जन के राम’ की अवधारणा की पुष्टि हो रही है.

पूरे देश में निधि समर्पण अभियान को लेकर जो उत्साह दिख रहा है, उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरे देश में लोग राम मंदिर के लिए बढ़ चढ़कर अभियान में शामिल हो रहें हैं.

अब तक 1500 करोड़ का दान

ANI की रिपोर्ट के अनुसार अयोध्‍या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए चल रहे निधि समर्पण अभियान में अब तक दान से डेढ़ हजार करोड़ (1500) रुपए की राशि ट्रस्ट के खाते में जमा हो चुकी हैं.

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और प्रबंधन की देखभाल के लिए गठित किए गए श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्‍ट के कोषाध्‍यक्ष स्‍वामी गोविंद देव गिरी ने शुक्रवार शाम को इसकी जानकारी दी.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्‍यक्ष स्‍वामी गिरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अयोध्‍या में श्रीराम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के खाते में 1,511 करोड़ की राशि जमा हो चुकी है.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि ने कहा, श्रीराम मंदिर के भव्‍य निर्माण के लिए पूरे देश से सहयोग राशि जमा की जा रही है. उन्होंने कहा 15 जनवरी 2021 शुरू हुआ महादान अभियान फरवरी 27 फरवरी 2021 तक जारी रहेगा.

वर्षों बाद मिला सौभाग्य:

ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष का कहना है कि लगभग 492 वर्षों के बाद हम सबको यह सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं. उन्होंने कहा राम मंदिर निर्माण के लिए चल रहे निधि समर्पण अभियान जैसे-जैसे समापन की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ही रामभक्तों में राममंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान में दान करने के लिए उत्सुक दिख रहें हैं. जिसमें गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपनी इच्छानुसार दान करके इस पुण्य कार्य में अपनी उपस्थित दर्ज करा रहा हैं.

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button