चुनावी पेंच

MP: दमोह चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए कमलनाथ का रोड शो, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

दमोह: एक ओर जहां तेज गति से देश में कोरोना का नया रुप फैल रहा है वहीं राजनेताओं की रैलियों में उमड़ती भीड़ भी कई प्रश्न उठा रही है।

आज कांग्रेस के नेताओं द्वारा भी कोरोना सावधानियों का उल्लंघन कर अपने ही उन तर्कों पर सवाल खड़े करवा लिए जिसमें पार्टी कहती थी कि कोरोना में भाजपा के नेता संख्या जुटाकर उदासीनता का परिचय दे रहे हैं।

दरअसल मध्यप्रदेश के दमोह में उपचुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का दमोह दौरा था। जिसके क्रम में कमलनाथ का 10:30 – दमोह आगमन हुआ। इसके बाद 10:35 उन्होंने अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

फिर कमलनाथ ने भारी लाव लश्कर के साथ दमोह की सड़कों पर 11:00 बजे रोड-शो में भाग लिया। हालांकि इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया और मास्क लगाने वालों की संख्या भी कम दिखी।

इसी तय कार्यक्रम के तहत कमलनाथ ने दमोह में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन के समर्थन में रोड शो किया। दौरे के अगले भाग के रूप में उन्होंने 13:00 बजे प्रतिनिधि मंडल से मुलाक़ात की।

गौरतलब है कि दमोह की इस सीट से बीजेपी ने उपचुनाव में राहुल लोधी को अपना उम्मीदवार बनाया है जो कांग्रेस को ही छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे। इस सीट पर 17 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों के साथ ही नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे।



इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button