आपका निजी डाटा फेसबुक बाँट रहा है विज्ञापन कंपनियों को !
इससे पहले भी कैंब्रिज ऐनालिटिका डाटा लीक केस में फेसबुक का नाम आ चुका है जिसके बाद फेसबुक को माफ़ी भी मांगनी पड़ गयी थी ।
अमेरिका(कैलिफ़ोर्निया) :– अगर आप फेसबुक को उपयोग करते है और यह सोचते है कि आपकी फेसबुक प्रोफाइल में दी गयी आपकी निजी सूचनाएं दूसरों कि नजरो से सुरक्षित है तो आपको एक बार फिर इसपर गौर करना चाहिए।
दरअसल जब भी आप फेसबुक पर नया आकउंट बनाते है तो उस समय आपको अपना मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए दो बार फेसबुक पर दर्ज कराना पड़ता है ।
वही फेसबुक द्वारा दावा किया जाता है कि उसके द्वारा दिए गए एक फीचर जिसे “शैडो प्रोफाइल” कहा जाता है उससे आपके प्रोफाइल पर आपकी निजी जानकारियों को किसी अजनबी कि नजरो से छुपा दिया जाता है जिसे तकनीकी भाषा में हिडन फीचर भी कहा जाता है ।
परन्तु आपको यह जानकार हैरानी होगी की फेसबुक अपने विज्ञापनकर्ताओ को अपने टारगेट फेसबुक उपयोगकर्ताओं की निजी जानकारियों तक पहुंचने कि इजाजत दे रहा है।
जब भी आप किसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर जाकर वहाँ अपना निजी डाटा शेयर करते है, तब उसी डाटा का इस्तेमाल करते हुए कम्पनियाँ आपके फेसबुक डाटा से मिलान कर वही ऐड आप तक पहुँचाती है जिसे कम्पनियाँ आपको दिखाना चाहती हो ।
इस खुलासे के साथ अब फिर से फेसबुक द्वारा किये गए एक और दावे की पोल खुल गयी है आपको बताते चले की इससे पहले भी कैंब्रिज ऐनालिटिका डाटा लीक केस में फेसबुक का नाम आ चुका है जिसके बाद फेसबुक को माफ़ी भी मांगनी पड़ गयी थी ।