राजस्थान: भीम आर्मी बोली दुकानदारों ने हमारे पर लाठीचार्ज किया पुलिस आई तो पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया
जयपुर: कृषि कानूनों के विरोध में कल किसान संगठनों ने भारत बंद का एलान किया था जिसका देशभर में मिलाजुला असर देखने को मिला।
वहीं इस भारत बंद को लगभग 25 राजनीतिक दलों सहित भीम आर्मी जैसे संगठनों ने भी समर्थन किया था। राजस्थान में भी भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जयपुर में जबरन दुकान बंद कराने का काम किया जिसपर उन्हें पुलिस की कार्रवाई भी झेलनी पड़ी।
ऐसा ही भीम आर्मी द्वारा एक घटनाक्रम जयपुर टोंक फाटक के पास किया गया। जयपुर के बरकत नगर मार्केट टोंक फाटक मे भीम आर्मी कार्यकर्ता जबरन दुकान बंद करवा रहे थे तभी दुकानदारों ने उनकी धुलाई की और पुलिस को बुलाकर उन्हें गिरफ्तार भी करवाया।
इस मसले पर भीम आर्मी ने भी अपना पक्ष रखा। सवाई माधोपुर क्षेत्र में भीम आर्मी सोशल मीडिया प्रमुख अनुज बड़गोत्या ने कहा कि जब भारत बन्द का एलान था। हमारे भीम आर्मी साथी और मेरे दोस्त जयपुर टोंक फाटक पे खुली दुकान को बन्द करा रहे थे। उन्होंने मेरे दोस्त पे लाठी चार्ज कर दी। और पुलिस को बुलाकर मेरे दोस्त को जेल में डाल दिया है।
आगे भीम आर्मी कार्यकर्ताओं की रिहाई की माँग करते हुए अनुज ने कहा कि कल जो टोंक फाटक जयपुर पर हमारे साथियों पर लाठीचार्ज किया गया है। टोंक फाटक पर बुक स्टोर खुला हुआ था हमने उनको बंद करवाया था। उन्होंने बंद नहीं किया ऊपर से हमारे पर लाठीचार्ज कर दिया गया पुलिस आई तो पुलिस ने भी हमारे साथ लाठीचार्ज किया है।