उत्तर प्रदेश

अयोध्या: ईसाई सभा में सैकड़ों लोगों को धर्मांतरण कराने के आरोप में पुलिस ने की छापेमारी, जांच जारी

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में ईसाई धर्म की सभा के जरिए धर्मांतरण करवाने के आरोप लगे हैं जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

घटना जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के चाँदपुर गांव की है जहां से पुलिस को सूचना मिली कि ईशा देवी नाम की महिला के घर में कुछ लोगों को इकट्ठा किए हुए हैं और वहां पर धर्म परिवर्तन करा रहे हैं।

धर्म परिवर्तन की सूचना पर एसडीएम बीकापुर अनुराग प्रसाद, सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी, कोतवाल श्याम सुंदर पांडेय, तहसीलदार आरके वर्मा ने चांदपुर गांव में छापेमारी की और कई लोगों को हिरासत में लिया।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर SSP अयोध्या शैलेश पांडेय ने बताया गांव में धर्म परिवर्तन की जानकारी पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों को बुलाकर पूछताछ की गई। अभी तक पूछताछ में सामने आया है कि हित लाल कोरी व रविंद्र कुमार कोरी वहां पर उपस्थित थे। आस-पास के गांव से कई महिला और पुरुष इकट्ठा हुए थे, यह एक धर्म विशेष से संबंधित प्रार्थना सभा कर रहे थे।

एसएसपी के मुताबिक लोगों का मानना था कि ऐसी प्रार्थना से हमारी रोग व अन्य व्याधियां ठीक हो रही हैं। अब तक के पूछताछ में किसी भी व्यक्ति द्वारा यह नहीं यह नहीं बताया गया कि अब उनका धर्म परिवर्तन कराया गया प्रयास किया गया।

एसएसपी ने कहा कि जो आरोप लगाए गए हैं उनके बारे में विस्तृत जांच की जा रही है आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी

धारा 144 व कोरोना नियम उल्लंघन पर केस दर्ज

एसएसपी के मुताबिक जिले में धारा 144 लागू है वहां बिना इजाजत के लोगों को इकट्ठा करके इस तरह की सभा करना यह कानूनन जुर्म है। और इतनी संकीर्ण जगह में इतने लोगों को इकट्ठा करना कोरोना नियमों का भी उल्लंघन है। इस संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button