दलितों ने दुकान में आग लगा किया जानलेवा हमला, उल्टा ब्राह्मण परिवार पर SC-ST एक्ट दर्ज
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर(Sultanpur) जिले में दलितों द्वारा एक ब्राह्मण परिवार को बुरी तरह घायल करने व एससी एसटी एक्ट लगाने का मामला सामने आया है। जिले के दोस्तपुर(Dostpur) थानाक्षेत्र अंतर्गत आने वाले इमलीगांव में कुछ दिन पहले बच्चो को खेलने को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि अपने दरवाजे पर खेलने से मना करने पर सुकन चमार के परिजनों ने पीड़ित परिवार के साथ मारपीट करी व उनकी दूकान पर आग लगा दी।
हमले में रामलौट घायल हो गए। पीड़ितों के अनुसार 10 नवंबर को पूर्व के विवाद को लेकर आरोपियों ने उनके घर गाली गलोच की थी। जिसकी पुलिस को सुचना देने पर वह लोग लौट गए थे। जिसके बाद 11 नवंबर की सुबह आरोपियों ने पीड़ित परिवार की दूकान में आग लगा दी। जिसको पुलिस की मदद से काबू किया गया।
घटना के बाद आरोपियों ने उल्टा पीड़ितों पर ही एससी एसटी एक्ट सहित कही धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। गाँव के ही पवन चौबे, अश्वनी चौबे, अमित चौबे व सुधीर चौबे पर IPC 452 , 323 , 324 , 504 , 506 , अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम 3 (1) द व 3 (1) घ के तहत FIR दर्ज की गई है। पीड़ितों का आरोप है कि थानाध्यक्ष उनकी तहरीर पर कोई कार्यवाई नहीं कर रहे है।
आपको अगर हमारी रिपोर्ट पसंद आई तो आप हमें आर्थिक सहयोग दे सकते है। आपके सहयोग से ही यह पोर्टल बिना लाग लपेट के उत्तम रिपोर्ट आपके सामने लाता है।
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm: 8800454121