SC-ST एक्ट की धमकी देकर दलित अफसर ने सर पर रखा पैर, जूते चाटने को किया विवश
भोपाल. मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक पटवारी द्वारा एक व्यक्ति के सर पर पैर रख कर खड़े होने की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में हल्का के पटवारी विनोद अहिरवार जनपद सदस्य क्षमाधर पटेल के सर पर पैर रख कर खड़े हैं।
इस दौरान पटवारी ने कथित तौर पर क्षमाधर पटेल को जूते चाटने को भी कहा था। आरोप है कि पटवारी ने फोटो को दलित संगठनों के सोशल मीडिया ग्रुप पर शेयर कर दिया जिसे जिला प्रशासन द्वारा देखने के बाद संज्ञान में लिया गया।
एससी एसटी में मुकदमा दर्ज कराने की दे रहा था धमकी
महात्मा जयंती के दौरान हुए कार्यक्रम में एक विवाद के सिलसिले में पटवारी क्षमाधर पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहा था। दोपहर में हुए विवाद के बाद शाम को पटवारी ने जनपद सदस्य को बुलाया और माफी मांगने को कहा।
साथ ही आश्वस्त किया कि माफी मांगने पर वह पुलिस से शिकायत नहीं करेगा। हालांकि माफ़ी मंगवाने के बाद उसने जबरदस्ती पैर पकड़ने को कहा। साथ ही सर पर पैर रख कर फोटो भी ले लिया। फोटो वायरल होने के बाद क्षमाधर ने इसकी शिकायत प्रशासन से की।
पटवारी को किया निलंबित
फोटो वायरल होने के बाद डिपार्टमेंट की हुई किरकिरी से जागे प्रशासन ने आनन फानन में पटवारी विनोद अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। प्रशासन ने कहा कि जनप्रतिनिधि के ऐसा बर्ताव बिलकुल बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
मामला कलेक्टर, कमिश्नर की जानकारी में आने के बाद पटवारी के विरुद्ध कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी को कहा गया। कलेक्टर दीपक आर्य ने जांच के आदेश दिए है।