स्कूल में बोया जा रहा जहर: UP में ब्राह्मण विरोधी स्लोगन लिखवाने पर दलित हेडमास्टर व मुस्लिम शिक्षक निलंबित
ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के तालबेहट विकास खंड ग्राम एवनी में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ब्राह्मण विरोधी स्लोगन लिखवाने को लेकर प्रशासन ने तत्काल दो अध्यापको को निलंबित कर दिया है। विद्यालय के दलित हेडमास्टर अनिल कुमार (राहुल) और सहायक अध्यापक कादिर खान ने सुनियोजित तरीके से ब्राह्मण विरोधी स्लोगन लिखवाकर ब्राह्मणों के खिलाफ दुर्भावना फैलाने का प्रयास किया था। जिसके बाद उनपर प्रशासन की गाज गिरी है।
घटना रविवार 17 जनवरी की है, जहां जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश व खंड शिक्षा अधिकारी तालबेहट बृजेश सिंह स्मार्ट क्लास का शुभारंभ करने गए हुए थे। वहां पहले से ही द्वीप प्रज्वलित करने को रखे गयी सरस्वती माता की मूर्ति के ठीक ऊपर दोनों अध्यापको ने ब्राह्मणो को केंद्रित करते हुए अपमानजनक स्लोगन लिखे हुए थे।
जानकारी करने पर हमने पाया कि दलित हेडमास्टर अनिल कुमार (राहुल) और सहायक अध्यापक कादिर खान ने ब्राह्मणों के खिलाफ दुर्भावना की नियत रखते हुए इस स्लोगन को पेंटर की मदद से लिखवाया था।
विद्यालय के कक्ष में मां सरस्वती के चित्र के ऊपर दीवार पर लिखा था ब्राह्मणों के खिलाफ स्लोगन
स्मार्ट क्लास का शुभारंभ के समय विद्यालय के कक्ष में मां सरस्वती के चित्र के ऊपर दीवार पर ब्राह्मण विरोधी स्लोगन लिखा हुआ था।
जिसमें लिखा गया था कि “आपका कल्याण तो स्कूल की घंटी बजाने से होगा, मंदिर की घंटी बजाने से तो ब्राह्मण का कल्याण होता है”।
बीएसए और एबीएसए के मौजूदगी में यह सब हुआ मगर वह कारवाई की जगह स्लोगन पढ़कर हंसते रहे थे। जिसकी तस्वीरें वायरल होने के बाद अपना पल्ला झाड़ते हुए उन्होंने दोनों दोषी शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।
ज्ञात होकि ब्राह्मण विरोधी लिखे स्लोगन को उक्त अधिकारियों द्वारा भी पढ़ा गया मगर त्वरित कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। बल्कि हिंदू संगठनों को इसकी जानकारी होने पर उनके द्वारा विरोध दर्ज कराया गया तब जाकर मामला प्रकाश में आया।
ईसाई शिक्षिका ने भी स्लोगन पढ़कर कमेंट किया
एवनी कंपोजिट विद्यालय में स्मार्ट क्लास के शुभारम्भ के समय विद्यालय में कार्यरत एक ईसाई शिक्षिका भी स्लोगन पढ़कर कमेंट करते हुए हंस रही थी जिनके खिलाफ भी कार्यवाई की मांग की जा रही है।
हिन्दू संगठनों ने करी एफआईआर की मांग
विकासखंड तालबेहट के अंतर्गत कंपोजिट ऐवनी स्कूल की दीवार पर आपत्तिजनक स्लोगन लिखे होने की आंच अफसरों पर आती दिख रही है। इसे लेकर सर्व ब्राह्मण महामंडल सहित करणी सेना और विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में बीएसए, एबीएसए एवं प्रधानाचार्य के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।
#DonateUS दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रो द्वारा चलाए जा रहे इस मीडिया पोर्टल को आर्थिक सहायता देकर आप हमे अधिक सशक्त बना सकते हैं. स्कैन करे या UPI करे 8800454121@paytm पर