उत्तर प्रदेश

कुन्नूर हादसा: विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के नाम पर संस्था का नामकरण करेगी योगी सरकार

आगरा: उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि तमिलनाडु हेलीकॉप्टर हादसे में दिवंगत हुए आगरा निवासी विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के नाम पर एक संस्था का नामकरण किया जाएगा।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को आगरा में विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के परिजनों से मिलकर सांत्वना प्रकट की।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु हेलीकॉप्टर हादसे में दिवंगत हुए आगरा निवासी विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु में हुए हादसे से पूरा देश आहत है। दिवंगतों के परिजनों के साथ प्रत्येक भारतवासी पूरी संवेदना के साथ खड़ा है।

उन्होंने कहा कि CDS जनरल बिपिन रावत जी व उनकी पत्नी मधुलिका रावत जी को पुष्पाजंलि अर्पित करने के उपरांत मैं आगरा आया हूं। उत्तर प्रदेश सरकार शहीद के परिजनों के साथ है।

उन्होंने घोषणा कर कहा कि प्रदेश सरकार शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी। साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व किसी एक संस्था का नाम शहीद के नाम पर रखेगी।

जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि संभवतः कल सुबह विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का पार्थिव शरीर आगरा आएगा। यहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।

गौरतलब है कि तमिलनाडु के कुन्नूर में 08 दिसंबर को भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें CDS जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 लोग सवार थे। बाद में जानकारी आई कि इसमें से 13 लोगों की जान चली गई हालाँकि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह इस दुर्घटना के एक मात्र सर्वाइवर हैं। वरुण का बंगलौर में इलाज चल रहा है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button