राजस्थान: अपनी ही नाबालिग छात्रा से कोचिंग संचालक ने किया रेप, आरोपी आरिफ गिरफ्तार
बूंदी: राजस्थान के बूंदी में महिला थाने में चार माह पूर्व दर्ज कराए पोक्सो एक्ट मामले में आरिफ अंसारी आरोपी शिक्षक को मध्य प्रदेश जाते समय कोटा से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हिंदुस्तान एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी शिक्षक यहां अपने किसी परिचित के यहां फरारी काट रहा था। उल्लेखनीय है कि जनवरी माह 2021 मे आरिफ के विरुद्ध उसी के कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज करवाया था।
मामले में काफी समय तक कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित पक्ष अशोक चांदना, आईजी रवि दत्त गौड से भी मिलकर अपनी फरियाद कर चुका था। लेकिन कार्यवाही में गति तब आई जब पीड़ित पक्ष प्रभारी मंत्री से जन सुनवाई के दौरान मिला और उसने अपनी आपबीती प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा को बताई तो प्रभारी मंत्री ने जिला पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को इस मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
उसके बाद ही आरोपी शिक्षक आरिफ शिक्षक पर 5000 का इनाम घोषित किया। आईजी रविदत्त गौड़ भी इस प्रकरण में पूरी निगाह रखे हुए थे। जिला पुलिस अधीक्षक शिव राज मीणा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल के नेतृत्व में आरोपी शिक्षक को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया।
टीम में पुलिस उपाधीक्षक धर्मेंद्र शर्मा, महिला थाना अधिकारी अंजना नोगिया की विशेष भूमिका रही। टीम तकनीकी सूचना के माध्यम से आरिफ तक पहुंचने में सफल हो पाई। पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली तो पता चला कि गिरफ्तारी के बाद आरिफ अंसारी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से 1 दिन के पीसी रिमांड के आदेश हुए हैं।