दुराचारदेश विदेश - क्राइम

सड़क पर शौच से मना करने पर ब्राह्मण को गले में रस्सी बांध घसीटा, SI ने बहन के बाल खींच लातों से पीटा व उल्टा मुक़दमे में भेजा जेल

गोंडा: यूपी में ब्राह्मणो पर हो रहे अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहे है। हाल ही में ब्राह्मण अत्याचारों की सभी सीमाएं लांघते हुए पहले तो आरोपियों ने एक युवक को सिर्फ सड़क पर शौच न करने से रोकने पर बुरी तरह पीट दिया गया उसके बाद राजनीतिक व जातिगत दबाव में उल्टा ब्राह्मण परिवार की महिलाओ के साथ थाने में मारपीट व जेल भेजने की बात सामने आई है।

घटना 8 अगस्त को गोंडा में थाना करनैलगंज के अंतर्गत आने वाले गांव गौँवा की है जहां अपराधी से लेकर पुलिस तक ने शोषण की सीमाएं लांघ डाली। दरअसल 8 अगस्त को एक युवक आदर्श मिश्रा उर्फ़ विशाल मिश्रा अपने घर से गाय के लिए घास काटने जा रहा था जहां बीच रास्ते में ही शौच कर रहे एक अन्य युवक को विशाल ने टोका और कहा कि भाई साइड में या कहीं और जा कर शौच करिये।

इतना कहने के बाद विशाल वहां से घास काटने चला गया जिसके बाद घर आते वक़्त विशाल को 6 लोग जिसमे राहुल वर्मा, गणेश वर्मा, अभिषेक वर्मा, संतोष वर्मा, स्वामीनाथ वर्मा व राम पति ने घेर लिया।

घेरने के बाद 6 कथित आरोपियों ने विशाल मिश्रा को अश्लील गालिया व उसकी बहन के बारे में उलटी सीधी बाते करनी शुरू कर दी थी। जिसका विशाल ने विरोध किया तो मानवता को तार तार करते हुए आरोपियों ने विशाल मिश्रा के गले में रस्सी डाल कर बाँध दी व उसे लाठी डंडो से मारते हुए गांव में घसीटना शुरू कर दिया।

गले में रस्सी डालने से विशाल मिश्रा का जब दम घुटने लगा तो वह चिल्लाने लगा जिसको सुन गाँव के अन्य तीन ग्रामीण रामजी मिश्रा, छोटकऊ मिश्रा व श्याम जी मिश्रा बचाने पहुंचे जिन्हे बाद में आरोपियों द्वारा भी खूब पीटा गया।

पीड़ित विशाल मिश्रा के गले में पड़े रस्सी बांध कर घसीटने के निशान

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही विशाल की माता जी व बहन आँचल मिश्रा व स्नेहा मिश्रा मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने उन्हें ईंट व डंडो से मारना शुरू कर दिया। जिसके बाद तुरंत आरोपियों के घर की महिलाये भी मौके पर पहुंच गई व मारपीट शुरू कर दी। घटना की सुचना विशाल के परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई तो पुलिस पुरे दो घंटे बाद मौके पर पहुंची।

ज्ञात होकि पुरे प्रकरण से अनजान युवक के पिता उग्रसेन मिश्रा घर से बाहर थे।

वहीं पुलिस ने उल्टा आरोपियों की तहरीर पर पीड़ितों के खिलाफ ही कई गंभीर धाराओं जिसमे शामिल आईपीसी धारा 354, 336, 325, व 323 में विशाल, उग्रसेन मिश्रा, रामजी मिश्रा, छोटकऊ मिश्रा व श्याम जी मिश्रा पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया।

जिसके कारण मदद करने आये दो ग्रामीण रामजी मिश्रा व श्याम जी मिश्रा जिन्हे काफी चोटे भी आई उन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया है। वहीं मामले में विशाल व उसके पिता जो घटना पर मौजूद नहीं थे उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है जिन्हे पुलिस गिरफ्तार करने के मकसद से ढूंढ रही है।

पीड़ित पिता ने हमें बातचीत में बताया कि पुलिस दरोगा व एडीशनल एसपी व आरोपी दोनों एक ही जाति से आते है इसलिए पुलिस उनके खिलाफ कार्यवाई नहीं कर रही है। उन्होंने साथ ही बताया कि पुलिस ने उनकी तहरीर पर भी काउंटर FIR दर्ज नहीं करी है और न ही लड़के का मेडिकल कराया गया है।

इधर 9 अगस्त को पुलिस ने पीड़ित के घर में छापा मारा जहां पुलिस बल के साथ दरोगा नागेंद्र पटेल व एडीशनल एसपी महेंद्र कुमार वर्मा पहुंचे। मौके पर घर में कोई भी नहीं मिला तो बिना महिला पुलिसकर्मी के ही दरोगा व एडीशनल एसपी विशाल की माँ व बहन को घसीटते हुए ले गए।

जहां न तो माँ जोकि छठ का व्रत थी उन्हें पानी पीने दिया गया और ना ही उन्हें घर जाने दिया गया। इसी बीच पुलिस मारपीट से बेहोश हुयी आँचल मिश्रा ने बताया कि दरोगा नागेंद्र पटेल ने उन्हें थाने में लातों से पीटा था व बाल पकड़ कर उनकी बहन स्नेहा मिश्रा को भी बुरी तरह मारा गया था। खबर लिखते वक़्त दोनों माँ बहने अस्पताल में भर्ती थी।

पीड़ित विशाल मिश्रा की बहन स्नेहा मिश्रा

वहीं पीड़ितों ने आरोप लगाया कि आरोपी बेहद दबंग है जिनकी मदद खुद भाजपा नेता अनुप्रिया पटेल कर रही है। साथ ही अपना दल के नेता व बीजेपी किसान मोर्चा के लोग लगातार घर के बाहर 10 – 20 गाड़ियों के साथ पहुंच कर उन्हें धमाका रहे है।

आपको बता दे कि पीड़ित का पिता उग्रसेन मिश्रा गिरफ़्तारी के डर से घर नहीं आ रहा है। उनके मुताबिक पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर झूठे मुक़दमे में जेल भेजना चाह रही है।

वहीं गांव में नेतागिरी करने वाले एक शख्स ने हमें नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पुलिस बिना वजह पीड़ितों को परेशान कर रही है। इसमें जातिवाद का कोण साफ़ झलक रहा है। हद तो तब हो गयी जब पुलिस ने काउंटर FIR लिखने से मना कर दिया।

वहीं दरोगा द्वारा लात से पिटी गयी आँचल मिश्रा व बाल पकड़ कर बुरी तरह मारी गयी स्नेहा मिश्रा अस्पताल में ऑक्सीजन पर है। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।


Support our free journalism: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

                                                        

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button