देश विदेश - क्राइम

आजमगढ़ में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी, 68 सिलेंडर संग आरोपी रिजवान गिरफ्तार

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में थाना कन्धरापुर अंतर्गत आक्सीजन सिलिण्डरों की कालाबजारी का पर्दाफाश पर पुलिस ने 68 आक्सीजन सिलिण्डर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

दिनांक 7 मई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन में औषधि निरीक्षक आजमगढ़ के साथ वरिष्ठ उप निरीक्षक कैलाश सिंह यादव, कांस्टेबल नीरज खरवार, कांस्टेबल भवानीदीन तथा महिला कांस्टेबल रंजना सिंह के साथ कोविड-19 लाकडाउन का पालन अनुपालन व रेमडेसिवर की कालाबाजारी में मामूर थे।

इसी बीच मुखबिर खास की सूचना पर आक्सीजन सिलेण्डर के कालाबाजारी करने वाले अभियुक्त रिजवान अहमद पुत्र गफुर मोहम्मद निवासी ग्राम मोर्चा मुजफ्फरपुर थाना कन्धरापुर आजमगढ़ को ग्राम मोर्चा मुजफ्फरपुर के रोड पर समय करीब 18.00 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया।

अभियुक्त के कब्जे से 02 मैजिक गाड़ी से आक्सीजन के 52 D Type के तथा 16 B Type के सिलिण्डर द्वारा कालाबाजारी करने तथा कोविड-19 के गाइड लाइन का उलंघन करने तथा बरामदशुदा माल को वादी अरविन्द कुमार औषधि निरीक्षक आजमगढ़ के द्वारा सन्स ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड एकरामपुर चक इनामी को जनहित में दिया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 269/270/188 भादवि व 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 व 3/4 महामारी अधिनियम व 52/53 आपदा प्रबन्ध अधि.2005 पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय भेज दिया गया है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button