Uncategorizedनेतागिरी

हनुमान जी मुसलमान थे, हिंदू नहीं : भाजपा नेता बुक्कल नबाव का विवादित बयान

यूपी भाजपा कार्यकारिणी समिति के वर्तमान सदस्य और एमएलसी नबाव नें कहा मुस्लिमों के ही नाम रहमान, सुल्तान, इमरान होते हैं इसलिए हनुमान जी मुसलमान थे

लखनऊ (यूपी) : पिछले कुछ समय से हनुमान जी के जाति पर ऐसे राजनीति हो रही है जैसे नेता उनका जाति प्रमाण पत्र बना कर ही मानेंगे | हाल ही में राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ के हनुमान जी की जाति वाले बयान पर खूब बखेड़ा पहले ही खड़ा हो चुका था | लेकिन अब यूपी के ही भाजपा नेता नें कहा कि हनुमान जी मुसलमान थे |

मुस्लिमों के ही नाम सुल्तान, इमरान, जीशान,…होते हैं इसलिए हनुमान भी मुस्लिम : भाजपा नेता 

यूपी भाजपा कार्यकारिणी समिति के वर्तमान सदस्य और एमएलसी (विधान परिषद सदस्य) , पूर्व सपा नेता बुक्कल नबाव का एक बयान विवादों की रस्सी में उलझ गया है | उनका कहना है कि ” मुस्लिमों के नाम ही रहमान, सुल्तान, इमरान, जीशान, रेहान जैसे होते हैं उसी तरह हनुमान नाम भी मुसलमान जैसा है इसलिए हनुमान जी मुसलमान थे “।

बुक्कल नबाव ने कहा कि ये तथ्य बिलकुल साफ है कि हनुमान जी जो है वो हमारे हिसाब से वो मुसलमान थे।

हम ऐसे 100 नामों की लिस्ट दे देंगे, जो हिन्दुओं में नहीं मिलेगा : 

इसी में आगे उन्होंने कहा कि ” वो मुसलमान इसलिए थे कि जो मुसलामानों में नाम रखे जाते हैं, रहमान है, फुरखान है, जीशान है, अरमान है, रेहान है, जितने भी नाम रखे जाते हैं जिनकी हम लिस्ट दे देंगे 100 लोगों की, इन सौ लोगों के जो नाम आप को मिलेंगे वह हनुमान जी पर ही रखे गए हैं “।

” रहमान, सुल्तान जितने भी नाम मिलेंगे आप को हनुमान जी पर मिलेंगे। इसलिए हम समझते हैं कि वह मुसलमान थे।उन्होंने कहा कि हमारे हिंदू भाई का नाम हनुमान जी के नाम पर नहीं मिलेगा ” ।

” हिंदू भाई हनुमान पर नाम नहीं रख सकते। जैसे कोई हिंदू सुल्तान नाम नहीं रख सकता, रहमान नहीं रख सकता। उन्होने कहा कि हनुमान जी से मिलते जुलते नाम सिर्फ मुसलमान ही रखते हैं इसलिए हनुमान मुसलमान थे “।

 

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button