राजस्थान में लवजिहाद कानून की मांग पर भारी प्रदर्शन, बीकानेर केस के लिए दिखाई एकजुटता
बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर जिले के कोलायत इलाके में उजागर हुआ एक मामला अब जोर पकड़ता नजर आ रहा है। इस मामले को लेकर अब कई दल और हिन्दू संगठनों ने राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर ली है।
इस समय राजस्थान के बीकानेर जिले में आंदोलन जोर पकड़ता नजर आ रहा है। जिसमें प्रदर्शनकारियों ने बीकानेर कलेक्ट्रेट के सामने जबरदस्त प्रदर्शन और हंगामा किया।
जिस तरह उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में लव जिहाद के मामलों पर रोक लगाने के लिए कानून बनाया गया है, उसके बाद राजस्थान में भी इसे लेकर कड़ा कानून लगाने की मांग उठी थी, लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार ने इस कानून को भाजपा का सियासी फंडा बताकर प्रदेश में लागू करने से इंकार दिया।
क्या है मामला:
बीकानेर में एक युवती द्वारा दूसरे धर्म के युवक से विवाह करने पर विवाद खड़ा हो गया है जिसके खिलाफ लड़की के परिवार वालों में लड़की के पिता और दादा के द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड करते हुए अपनी बेटी की सुरक्षा और उसके घर न आने पर आत्मदाह की धमकी दी गई है। उनका कहना है कि हमारी बेटी को बहला फुसला कर उससे शादी की गई, जिस पर उन्होंने सर्व समाज से मदद की अपील की हैं। लड़की के परिजनों ने इसे जहां ‘जबरन शादी’ का मामला बताया है।
वहीं, युवती जो हिंदू धर्म से है, उसने परिवार के दावे को खारिज करते हुए कहा है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है। युवती की ओर से जारी एक वीडियो में कहा गया है कि उसने 10 दिसंबर 2020 को अपनी मर्जी से शादी की है।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का प्रदर्शन:
राजस्थान के बीकानेर में जारी आंदोलन में राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष माहिपाल सिंह मकराना ने कहा है, कि बेटी किसी की भी हो, घर की इज्जत होती है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा मुस्लिम युवकों को बरगलाने का काम किया जा रहा है। जिससे मुस्लिम युवकों के द्वारा पूरे देश में हिन्दू धर्म की बहन, बेटियों को फसाया जा रहा है, उन्हें बहला फुसलाकर शादी की जारी हैं।
बीकानेर में हुए मामले में माहिपाल सिंह मकराना ने लड़की के पिता और दादा को आश्वासन दिया और कहा कि वो आत्मदाह के बारे में सोचे भी ना समस्त राष्ट्रीय करणी सेना उनके साथ हैं। आंदोलन में उन्होंने राज्य की सरकार से लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग और साथ ही साथ लड़की के परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने और लड़के के पिता पर केस दर्ज करने की मांग की गई।