हाथरस: भीम आर्मी ने जाने से मारने, लूट व एससी एसटी एक्ट में पंकज धवरैया पर दर्ज कराया मुकदमा
हाथरस: बूलगढ़ी प्रकरण से सुर्खियों में आये सवर्ण परिषद के अध्यक्ष पंकज धवरैया के खिलाफ चंदपा थाने की पुलिस ने हत्या का प्रयास, लूट व एससी एसटी एक्ट में केस दर्ज किया है। भीम आर्मी के सदस्य की ओर से दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया कि पंकज सहित 50 लोगो ने रात के समय उनपर हमला किया था। भीम आर्मी पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि उनको बुरी तरह मारा गया साथ ही लूटपाट भी की गई है।
हालाँकि पंकज ने इस मुक़दमे को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में डीआइजी व एडीजी से मिलेंगे। साथ ही इसे लेकर सोमवार को गांव बघना में सुबह 11 बजे पंचायत करेंगे।
क्या था मामला
बीते गुरुवार को गांव बूलगढ़ी में मृतका के परिजनों से मिलने भीम आर्मी केे चीफ चंद्रशेखर आजाद अपने समर्थकों के साथ आए थे। आसपास के जनपदों के कार्यकर्ता भी पहुंचे थे। इसमें मथुरा के कार्यकर्ता भी शामिल थे।
आरोप है कि चंद्रशेखर के आने से पहले लालमणि व भरत सिंह के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी थी। घायलों ने थाना चंदपा में तहरीर दी थी। उसके आधार पर राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के अध्यक्ष पंकज धवरैया को नामजद करते हुए अज्ञात 40-50 लोगों के खिलाफ मारपीट, लूटपाट और एससी-एसटी एक्ट रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लालमणि ने 4720 रुपये लूटने का भी आरोप लगाया है।
आपको अगर हमारी रिपोर्ट पसंद आई तो आप हमें आर्थिक सहयोग दे सकते है। आपके सहयोग से ही यह पोर्टल बिना लाग लपेट के उत्तम रिपोर्ट आपके सामने लाता है।
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm: 8800454121