देश विदेश - क्राइम

वीडियो: चंद्रशेखर नें गीदड़ व कुत्ते से की करणी सेना की तुलना, कहा- ‘शेर-शेर व कुत्ते-कुत्ते होते हैं…’

भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर रावण नें राजपूत करणी सेना के खिलाफ दिया आपत्तिजनक बयान, राजपूत समाज नें प्रशासन से की कार्रवाई की माँग

नईदिल्ली : भीम आर्मी चीफ़ चंद्रशेखर नें राजपूत करणी सेना की गीदड़ व कुत्तों से तुलना कर एक बार फ़िर विवाद खड़ा कर दिया है |

देश में जातिवादी उन्माद का चेहरा बन चुकी भीम आर्मी एक बार फ़िर विवादों में घिर चुकी है | दरअसल भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर उर्फ़ रावण के भड़काऊ भाषण का के वीडियो वायरल हुआ है | सोशल मीडिया में ये वीडियो काफ़ी वायरल हुआ है लाखों लोगों नें इसमें अपनी प्रतिक्रिया भी दी है |

Follow Us On Twitter: Click here to follow

पिछले दिनों उत्तरप्रदेश के आगरा की एक सभा में दिए गए भाषण में चंद्रशेखर रावण नें कहा कि “भीम आर्मी नें मीटिंग में तय करके सरकार को बता दिया है कि अस्पताल का नामकरण यदि बाबा साहब अम्बेडकर के नाम पर नहीं हुआ तो आगरा का चप्पा-चप्पा, एक-एक अधिकारी, कर्मचारी, गाड़ी जय भीम बोलेगी |

मैं राजस्थान में भी बता कर आया हूँ कि रेप पीड़िता को न्याय नहीं मिला यदि जेल नहीं भेजा गया 302 का केस नहीं दर्ज किया गया तो पूरा राजस्थान बंद कर दूंगा |”

वीडियो में देखें : “करणी सेना को बताओ शेर शेर और कुत्ते कुत्ते होते हैं”: चंद्रशेखर, भीम आर्मी  

Suscribe Our Youtube Channel: Click here to Subscribe

इसी भाषण में उन्होंने राजपूतों के संगठन करणी सेना को बिना वजह लपेट लिया, चंद्रशेखर नें कहा कि “सरकार को मैं बता दूं अरणी करणी परणी सेना से मत डरना | हम सिर्फ़ संविधान से डरना चाहते हैं और उसी से चलना चाहते हैं वरना जितनी अरणी करणी सेना हैं उतने भीम आर्मी के बच्चे(सदस्य) हैं | हमारे सामने नाम ना लिया जाए, गीदड़ों की धमकी से शेरों को चैलेंज कर रहे हैं बताओ ! शेर शेर होता है और कुत्ता कुत्ता |”

Like Our Facebook Page: Click here to like

भीम आर्मी के इस विवादित बयान पर राजपूत समाज नें कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए चंद्रशेखर के खिलाफ कार्रवाई करने की माँग की है |

{फलाना दिखाना की ख़बरों को आप फ़ेसबुक व ट्विटर के अलावा हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्स्क्राइब करके पाएं चुनिंदा वीडियो}

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button